हनुमानगढ़. जिले में नए साल की पूर्व संध्या पर पुलिस विभाग की ओर से अनूठी पहल की गई. इस दौरान पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर पुलिस विभाग ने गरीब लोगों को गर्म वस्त्र और नए वस्त्र वितरित किए और उनके साथ खुशियां बांटी.
बता दें कि हनुमानगढ़ जंक्शन के मुख्य बाजार में पुलिस विभाग की ओर से गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया. पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा के अनुसार पुलिस महानिदेशक ने निर्देश दिए थे कि हर जिला मुख्यालय पर पुलिस विभाग की ओर से गरीब असहाय लोगों के साथ नए साल की खुशियां बांटी जाए जिसके तहत ठंड को देखते हुए उन्हें गर्म वस्त्र और नए वस्त्र वितरित किए गए हैं.
पुलिस विभाग के सभी लोगों ने चंदा इकट्ठा किया और गरीब लोगों को नए साल का तोहफा दिया. वहीं, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग जिन्हें नववर्ष के बारे में पता ही नहीं उन लोगों के बीच पहुंचकर पुलिस विभाग ने खुशियां बांटी. अपने आप में यह अनूठी पहल है.
पढ़ें- हनुमानगढ़ः पंचायती चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की बैठक
पुलिस विभाग की ओर से शहर में जगह-जगह गरीब लोगों के पास जाकर उन्हें गर्म और नए वस्त्र वितरित किए गए. पुलिस विभाग के अनुसार इन लोगों के बीच खुशियां बांटना अपने आप में बड़ी खुशी है और इन्हें भी महसूस होगा कि उनके जीवन में नया साल आया है.