ETV Bharat / state

जोधपुर शहर में बने 28 नए CA, कम रजिस्ट्रेशन से घट रही संख्या - CA FINAL RESULT 2024

जोधपुर शहर में बने 28 नए CA. कम रजिस्ट्रेशन से घट रही संख्या. जोधपुर का कोई स्टूडेंट टॉप टेन में नहीं.

ICAI Jodhpur Branch
ICAI भवन जोधपुर (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 17 hours ago

जोधपुर: इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी के नवम्बर में हुए फाइनल एग्जाम में जोधपुर शहर से 28 स्टूडेंट्स सीए बने हैं, जबकि पूरे देश में यह संख्या 11 हाजत से ज्यादा है. जोधपुर का कोई स्टूडेंट्स टॉप टेन में नहीं है. जोधपुर ICAI की अध्यक्ष पूजा धूत का कहना है कि CA बनने वालों की संख्या 28 है. हमारे इस बार 210 स्टूडेंट एग्जाम में अपीयर हुए थे.

पास होने वालों का पर्सेंटेज हमारा मेंटेन है. रजिस्ट्रेशन कम होने से नंबर कम हुए हैं. आजकल स्टूडेंट्स के पास विकल्प ज्यादा है. इसलिए रजिस्ट्रेशन कम हुए है. उन्होंने बताया कि टॉप टेन में कोई नहीं है. हमारे टॉप फाइव ने अच्छा स्कोर किया है. इनमें जोधपुर के केशव मालपानी ने 451 अंक लेकर जोधपुर चैप्टर की सिटी रैंक में पहले स्थान प्राप्त किया है. धार्मिक जैन 431 अंक लेकर दूसरे, 407 अंकों के साथ पीयूष चौपड़ा ने तीसरा, 400 अंकों के साथ श्रीमन मुथा चौथे और 396 अंक लेकर श्रुति भट्ट ने पांचवां स्थान प्राप्त किया है.

पढ़ें : सीए का फाइनल रिजल्ट जारी, देश को मिले 11500 नए CA, हैरंब व ऋषभ बने टॉपर - CA FINAL RESULT OUT

सीए फाइनल में बूथ ग्रुप के एग्जाम में 30,763 स्टूडेंट ने पूरे देश में अपीयर किया था, जिसमें जोधपुर से 210 बच्चों ने दोनों ग्रुप के लिए अपीयर किया था. जबकि सिंगल ग्रुप को अटेंड करने वाले 280 विद्यार्थी थे. 210 में से 28 स्टूडेंट दोनों ग्रुप में पास हुए हैं, जबकि 12 और 13 स्टूडेंट ग्रुप 1 और 2 में पास हुए हैं. बच्चों ने मेहनत की और उनका रुझान इन परिणामों में सामने आया.

यह है वजह : कभी देश में सबसे ज्यादा CA जोधपुर से बनते थे. इसलिए जोधपुर को का की कैपिटल कहा जाता था, लेकिन बदलते समय के साथ आईसीएआई की ब्रांचेस लगभग हर जिले में स्थापित होने से जोधपुर चैप्टर में रजिस्ट्रेशन कम होने लगे इससे का बनने वालों की संख्या में भी कमी देखी जा रही है. जबकि सक्सेस पर्सेंटेज यथावत है.

जोधपुर: इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी के नवम्बर में हुए फाइनल एग्जाम में जोधपुर शहर से 28 स्टूडेंट्स सीए बने हैं, जबकि पूरे देश में यह संख्या 11 हाजत से ज्यादा है. जोधपुर का कोई स्टूडेंट्स टॉप टेन में नहीं है. जोधपुर ICAI की अध्यक्ष पूजा धूत का कहना है कि CA बनने वालों की संख्या 28 है. हमारे इस बार 210 स्टूडेंट एग्जाम में अपीयर हुए थे.

पास होने वालों का पर्सेंटेज हमारा मेंटेन है. रजिस्ट्रेशन कम होने से नंबर कम हुए हैं. आजकल स्टूडेंट्स के पास विकल्प ज्यादा है. इसलिए रजिस्ट्रेशन कम हुए है. उन्होंने बताया कि टॉप टेन में कोई नहीं है. हमारे टॉप फाइव ने अच्छा स्कोर किया है. इनमें जोधपुर के केशव मालपानी ने 451 अंक लेकर जोधपुर चैप्टर की सिटी रैंक में पहले स्थान प्राप्त किया है. धार्मिक जैन 431 अंक लेकर दूसरे, 407 अंकों के साथ पीयूष चौपड़ा ने तीसरा, 400 अंकों के साथ श्रीमन मुथा चौथे और 396 अंक लेकर श्रुति भट्ट ने पांचवां स्थान प्राप्त किया है.

पढ़ें : सीए का फाइनल रिजल्ट जारी, देश को मिले 11500 नए CA, हैरंब व ऋषभ बने टॉपर - CA FINAL RESULT OUT

सीए फाइनल में बूथ ग्रुप के एग्जाम में 30,763 स्टूडेंट ने पूरे देश में अपीयर किया था, जिसमें जोधपुर से 210 बच्चों ने दोनों ग्रुप के लिए अपीयर किया था. जबकि सिंगल ग्रुप को अटेंड करने वाले 280 विद्यार्थी थे. 210 में से 28 स्टूडेंट दोनों ग्रुप में पास हुए हैं, जबकि 12 और 13 स्टूडेंट ग्रुप 1 और 2 में पास हुए हैं. बच्चों ने मेहनत की और उनका रुझान इन परिणामों में सामने आया.

यह है वजह : कभी देश में सबसे ज्यादा CA जोधपुर से बनते थे. इसलिए जोधपुर को का की कैपिटल कहा जाता था, लेकिन बदलते समय के साथ आईसीएआई की ब्रांचेस लगभग हर जिले में स्थापित होने से जोधपुर चैप्टर में रजिस्ट्रेशन कम होने लगे इससे का बनने वालों की संख्या में भी कमी देखी जा रही है. जबकि सक्सेस पर्सेंटेज यथावत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.