जानकारी के अनुसार, हनुमानगढ़ जंक्शन के वार्ड 42 में रहने वाले ऑटो चालक अवतार सिंह रोज की तरह सवारी उठाने अपना ऑटो लेकर जंक्शन के भगत सिंह चौक पहुंचा. जहां, बूटा सिंह नाम का शख्स पहले से मौजूद था. बूटा सिंह ने ऑटो चालक के साथ मारपीट की और उसका ऑटो छीन कर ले गया. इस घटना के बाद पीड़ित जंक्शन थाने गया और आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
ऐसे में पुलिस ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लेते हुए उसके पास सबूत ना होने की बात कह कर वहां से भगा दिया. इसमें ऑटो चालक का कहना है कि दो दिन का अवकाश होने के चलते उसके कागज डीटीओ ऑफिस में थे. जब दो दिन बाद वह कागज लेकर थाने पहुंचा तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही.
गौरतलब है कि तीन साल पहले यह ऑटो आरोपी के पास था. जिसके बाद पीड़ित ने यह ऑटो श्री गंगानगर की एक फाइनेंस कंपनी से लोन पर खरीदा. ऐसे में अब आरोपी का इस ऑटो से कोई संबंध नहीं है. फिर भी आरोपी बूटा सिंह ने चालक के साथ मारपीट की और ऑटो लेकर फरार हो गया. वहीं, पुलिस के पीड़ित से मामले में सबूत मांगे जाने पर पूरे टेंपो यूनियन में आक्रोश है.
टेंपो यूनियन के अध्यक्ष ने जंक्शन थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. फिर भी प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया. जिसके बाद अब उन्होंने हनुमानगढ़ की पुलिस को पूरी तरह से भ्रष्ट बताते हुए मामले में सुनवाई ना किए जाने का आरोप लगाया है. साथ ही जल्द से जल्द कार्रवाई ना किए जाने पर पूरी टेंपो यूनियन ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है.