ETV Bharat / state

Intoxicating pills seized : महिला तस्कर 1250 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार - Woman arrested for keeping intoxicating pills

हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार उससे 1250 नशीली गोलियां बरामद की हैं. पुलिस के अनुसार टीम को महिला पर शक हुआ और रोककर पूछताछ की तो उसके पास से नशीली गोलियां (Intoxicating pills seized from a woman in Hanumangarh) मिलीं. महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.

Intoxicating pills seized from a woman in Hanumangarh
महिला तस्कर 1250 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 4:19 PM IST

हनुमानगढ़. जिले की जंक्शन पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग एक महिला तस्कर को नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है. पैदल जा रही महिला पुलिस को देखकर छुपने का प्रयास करने लगी तो उसकी तलाशी ली गई. महिला से पुलिस ने 1250 नशीली गोलियां बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया (Woman arrested for keeping intoxicating pills) है.

जंक्शन सिटी थाना एचएम पुरषोत्तम ने बताया कि जंक्शन थाने में तैनात एसआई विशु वर्मा टीम सहित इलाके की गश्त पर थी. जैसे ही पुलिस सुरेशिया को जाने वाली सड़क पर स्थित डीएवी कॉलेज के सामने पहुंची, तो एक संदिग्ध महिला नजर आई. महिला पुलिस टीम को देख कर छुपने का प्रयास करने लगी, तो पुलिस को उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर शक हुआ. पुलिस ने शक के आधार पर डीएसटी टीम के साथ मिलकर महिला को रोक कर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान महिला के पास प्लास्टिक की पॉलीथिन में नशीली गोलियां बरामद हुईं.

पढ़ें: Raisinghnagar ADJ Court Verdict : नशीली गोलियां रखने के दोषी को 11 साल की सजा, 1 लाख 11 हजार जुर्माना

उन्होंने बताया कि पुलिस ने तस्दीक की तो नशीली गोलियां अल्पराजोलम घटक की पाई गई. पुलिस नशीली गोलियों सहित महिला को पकड़ कर थाने ले आई. जंक्शन पुलिस ने महिला के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज किया है. पकड़ी गई महिला की पहचान शकुंतला (45) के रूप में हुई है. महिला हिसार जिले की रहने वाले है, लेकिन अभी अपने ससुराल सुरेशिया में रह रही है.

हनुमानगढ़. जिले की जंक्शन पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग एक महिला तस्कर को नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है. पैदल जा रही महिला पुलिस को देखकर छुपने का प्रयास करने लगी तो उसकी तलाशी ली गई. महिला से पुलिस ने 1250 नशीली गोलियां बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया (Woman arrested for keeping intoxicating pills) है.

जंक्शन सिटी थाना एचएम पुरषोत्तम ने बताया कि जंक्शन थाने में तैनात एसआई विशु वर्मा टीम सहित इलाके की गश्त पर थी. जैसे ही पुलिस सुरेशिया को जाने वाली सड़क पर स्थित डीएवी कॉलेज के सामने पहुंची, तो एक संदिग्ध महिला नजर आई. महिला पुलिस टीम को देख कर छुपने का प्रयास करने लगी, तो पुलिस को उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर शक हुआ. पुलिस ने शक के आधार पर डीएसटी टीम के साथ मिलकर महिला को रोक कर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान महिला के पास प्लास्टिक की पॉलीथिन में नशीली गोलियां बरामद हुईं.

पढ़ें: Raisinghnagar ADJ Court Verdict : नशीली गोलियां रखने के दोषी को 11 साल की सजा, 1 लाख 11 हजार जुर्माना

उन्होंने बताया कि पुलिस ने तस्दीक की तो नशीली गोलियां अल्पराजोलम घटक की पाई गई. पुलिस नशीली गोलियों सहित महिला को पकड़ कर थाने ले आई. जंक्शन पुलिस ने महिला के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज किया है. पकड़ी गई महिला की पहचान शकुंतला (45) के रूप में हुई है. महिला हिसार जिले की रहने वाले है, लेकिन अभी अपने ससुराल सुरेशिया में रह रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.