हनुमानगढ़. जिला कलेक्ट्रेट के सामने किसानों ने अब आर-पार की लड़ाई को लड़ने के लिए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. किसान जिनकी जमीन केंद्र सरकार पंजाब के अमृतसर से लेकर गुजरात के जामनगर तक हाईवे बनाने के लिए अवाप्त कर रही है. उन किसानों का आरोप है कि सरकार उन्हें उचित मुआवजा नहीं दे रही है. इसलिए कई बार के ज्ञापन सौंपने के बाद भी कोई हल नहीं निकला. तब जाकर उन्होंने अनिश्चितकालीन धरना देने का कदम उठा है.
दरअसल, सिक्स लाइन हाईवे के लिए हनुमानगढ़ जिले के किसानों की कुछ भूमि उस हाईवे के मध्य आ रही है. जिसके लिए उनकी कृषि भूमि सरकार अवाप्त करने जा रही है. लेकिन उनको जो रेट है वह काफी कम दिया जा रहा है. किसानों की मांग है कि सरकार बाजार रेट से 4 गुना अधिक कीमत दें, तब जाकर किसान अपनी जमीन सरकार को देंगे. किसानों का आरोप है कि सरकार ने जो प्रस्ताव दिया है वह काफी कम है. इसलिए किसानों ने पूर्व में भी कई बार धरना प्रदर्शन किए थे और आंदोलन की चेतावनी दी थी.
किसानों का आरोप है कि उनकी जमीन का उनके अनुरूप मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. इसलिए किसानों ने अब हनुमानगढ़ जिला कलेक्ट्रेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. जहां पर सैकड़ों किसानों ने एक आवाज में कहा कि अगर सरकार उन्हें उचित मुआवजा नहीं देगी, तो वह अपनी जमीन भी हरगिज नहीं देंगे. इसके लिए भले ही उन्हें मरना क्यों ना पड़े.
किसानों ने धरने से पहले भी जिला कलेक्टर के सामने धरना प्रदर्शन किए थे. जिला कलेक्टर को उपखंड अधिकारी को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपे गए थे और चेतावनी भी दी गई थी. लेकिन उन चेतावनी का असर सरकार पर नहीं हुआ. अब इसके चलते किसान आर-पार की लड़ाई के मूड में है और यह धरना प्रदर्शन अनिश्चितकाल के लिए शुरू कर दिया है. अब देखना होगा कि सरकार पर इस धरने का कोई असर होता है या नहीं.