ETV Bharat / state

जम्मू कश्मीर से लापता विमंदित युवक को हनुमानगढ़ पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

हनुमानगढ़ पुलिस ने एक बार फिर उत्कृष्ट पुलिसिंग का उदाहरण पेश किया है. पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप" के तहत अपने अथक प्रयासों से जम्मू कश्मीर से लापता मानसिक रूप से बीमार युवक को तलाश कर परिजनों को सौंपा है.

Hanumangarh Police, हनुमानगढ़ न्यूज
युवक को हनुमानगढ़ पुलिस ने परिजनों से मिलवाया
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 7:17 AM IST

हनुमानगढ़. जिला पुलिस ने अपनी ड्यूटी के साथ सामाजिक कर्तव्य का निर्वहन कर मिसाल पेश की है. पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के तहत जम्मू कश्मीर के एक मानसिक विक्षिप्त युवक को उसके परिजनों से मिलवाया है. लापता बेटे को देख परिजनों ने राहत की सांस ली और हनुमानगढ़ पुलिस को धन्यवाद दिया.

युवक को हनुमानगढ़ पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

हनुमानगढ़ पुलिस ने करीब 25 दिन से जम्मू-कश्मीर से अपने परिवार वे बिछुड़े विमंदित युवक के परिजनों की तलाश की उसे परिवार से मिला दिया. युवक को ससम्मान उनके सुपुर्द कर विदाई दी. युवक के चाचा गुलाम नबी हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए भावुक हो उठे.

यह भी पढ़ें. हनुमानगढ़ में आमने-सामने आये भाजपा कार्यकर्ता और प्रदर्शनकारी किसान

युवक को परिजनों से मिलवाकर जंक्शन थानाप्रभारी नरेश गेरा और पुलिस स्टाफ भी काफी खुश और संतुष्ट दिख रहे हैं. थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक 25 दिन से पहले युवक मानसिक स्थिति ठीक नही होने के चलते कश्मीर से हनुमानगढ़ के मक्कासर गांव पहुंच गया. जिसपर ग्रामीणों की ओर से जंक्शन थाने में सूचना दी गई. तीन दिन बाद इसके परिजनों की तलाश कर उनके सुपर्द कर दिया गया है. वहीं थाना प्रभारी ने इस युवक की सूचना देने वालो मक्कासर के जागरूक ग्रामीणों का आभार जताया और स्टाफ के प्रयासों की सराहना की.

गौरतलब है कि हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने कुछ दिन पहले भी लंबे अरसे से अपनी मां से बिछुड़े एक मासूम बालक को उसकी मां से मिलवाया था. अगर पुलिस इसी तरह अपने व्यवहार और कार्यशैली में सकारात्मक बदलाव लाए तो निश्चित रूप से आमजन में अपना भरोसा और इकबाल कायम रख सकती है.

हनुमानगढ़. जिला पुलिस ने अपनी ड्यूटी के साथ सामाजिक कर्तव्य का निर्वहन कर मिसाल पेश की है. पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के तहत जम्मू कश्मीर के एक मानसिक विक्षिप्त युवक को उसके परिजनों से मिलवाया है. लापता बेटे को देख परिजनों ने राहत की सांस ली और हनुमानगढ़ पुलिस को धन्यवाद दिया.

युवक को हनुमानगढ़ पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

हनुमानगढ़ पुलिस ने करीब 25 दिन से जम्मू-कश्मीर से अपने परिवार वे बिछुड़े विमंदित युवक के परिजनों की तलाश की उसे परिवार से मिला दिया. युवक को ससम्मान उनके सुपुर्द कर विदाई दी. युवक के चाचा गुलाम नबी हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए भावुक हो उठे.

यह भी पढ़ें. हनुमानगढ़ में आमने-सामने आये भाजपा कार्यकर्ता और प्रदर्शनकारी किसान

युवक को परिजनों से मिलवाकर जंक्शन थानाप्रभारी नरेश गेरा और पुलिस स्टाफ भी काफी खुश और संतुष्ट दिख रहे हैं. थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक 25 दिन से पहले युवक मानसिक स्थिति ठीक नही होने के चलते कश्मीर से हनुमानगढ़ के मक्कासर गांव पहुंच गया. जिसपर ग्रामीणों की ओर से जंक्शन थाने में सूचना दी गई. तीन दिन बाद इसके परिजनों की तलाश कर उनके सुपर्द कर दिया गया है. वहीं थाना प्रभारी ने इस युवक की सूचना देने वालो मक्कासर के जागरूक ग्रामीणों का आभार जताया और स्टाफ के प्रयासों की सराहना की.

गौरतलब है कि हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने कुछ दिन पहले भी लंबे अरसे से अपनी मां से बिछुड़े एक मासूम बालक को उसकी मां से मिलवाया था. अगर पुलिस इसी तरह अपने व्यवहार और कार्यशैली में सकारात्मक बदलाव लाए तो निश्चित रूप से आमजन में अपना भरोसा और इकबाल कायम रख सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.