हनुमानगढ़. जिला कलेक्ट्रेट के सामने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर गुरुवार को राष्ट्रीय आंदोलन राजस्थान के बैनर तले विभिन्न कर्मचारियों ने आंदोलन किया. साथ ही जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी.
बता दें कि कर्मचारियों की मांग है कि नई अंशदाई पेंशन योजना एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए. राजस्थान के लगभग 4 लाख कर्मचारी एनपीएस योजना के अंतर्गत आते हैं जो पुरानी पेंशन योजना की मांग कर रहे हैं. नई पेंशन योजना एनपीएस के अंतर्गत उन्होंने 13 बिंदु प्रेषित किए हैं. इसके तहत राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया गया है. कर्मचारी नेताओं का कहना है कि एनपीएस में पेंशन के लिए वेतन से 10% कटौती की जाती है. एनपीएस में जीपीएस सुविधा उपलब्ध नहीं है और एनपीएस शेयर बाजार योजना है. इसमें रिटायरमेंट के समय निश्चित पेंशन की गारंटी नहीं है. इसके तहत मिलने वाला शेयर बाजार के आधार पर किया जाता है जो कि सरासर गलत है. कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.
इसे भी पढ़ें. नागौर के खींवसर में तालाब में नहाने गए 3 किशोरों की डूबने से मौत
हालांकि कर्मचारियों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार ज्ञापन दिए जा चुका है. सरकार को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन इसकी सुनवाई नहीं हो रही है और कर्मचारी लगातार आंदोलन को मजबूर हैं. अब देखना होगा कि इस चेतावनी के बाद सरकार इनकी सुध लेती है या नहीं.