हनुमानगढ़. करीब 5 साल पहले हनुमानगढ़ टाउन में अतिक्रमण कर बैठे लोगों को हनुमानगढ़ जंक्शन की पुलिस लाइन के पीछे एक कॉलोनी बनाकर बसाया गया था. इस कॉलोनी में अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है. आलम ये है कि जंक्शन के वार्ड नंबर 57 में कुछ लोगों की ओर से अवैध कब्जे कर लिया गया है. जमीन पर पशुओं को बांधा जा रहा है, जिससे कि पार्क पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. लोगों का आरोप है कि यहां पर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है.
जब हनुमानगढ़ टाउन से उन्हें यहां लाया गया था, तो वादे किए गए थे कि पूरी सुविधाएं दी जाएगी. लेकिन, सुविधा के नाम पर यहां कुछ नहीं है. कॉलोनी के बीच जो पार्क बने हुए उसमें लोगों ने कब्जे कर रखे हैं. वहां पशुओं को बांदा जा रहा है. गंदगी फैली हुई है, कचरा दूर-दूर तक पसरा हुआ है. इस बाबत कई बार प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है. मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही, जिससे उनकी जिंदगी बदहाल हो चुकी है.
हालांकि, इस वार्ड के पार्षद राजेंद्र चौधरी ने भी नगर परिषद प्रशासन को इस बारे में अवगत करवाया है मगर वहां उन्हें भी आश्वासन मिले हैं कि जल्द ही समस्या दूर की जाएगी देखना होगा कि कब तक इस कॉलोनी की समस्या दूर होती है और लोगों को राहत मिलती है.