हनुमानगढ़. जिले के गोगामेड़ी थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाला एक वाक्या सामने आया है. आरोपी द्वारा एक पांच वर्षीय मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया है. आरोपी द्वारा बालिका को बहला-फुसला कर एक कमरे में ले जाया गया. जहां उसके साथ दुराचार का प्रयास किया गया.
हालांकि, बच्ची की रोने की आवाज सुनकर वहां से निकल रहे एक ग्रामीण कमरे घुसा तो आरोपी मौके से फरार हो गया. इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी है. सख्त कानून और सजा का प्रावधान होने के बावजूद ऐसे मामले रुक नहीं रहे हैं.
पढ़ें- अलवरः 14 महीने और 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी गिरफ्तार
हालांकि, गोगामेड़ी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो, एसटी- एससी और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में नोहर सीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है और शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एकतरफा तलाक लेकर कर ली दूसरी शादी, अब पत्नी लगा रही न्याय की गुहार
हनुमानगढ़ की एक महिला ने महिला थाने में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई हैं. पीड़िता का कहना है कि उसका पति उसके साथ गलत तरीके से तलाक लेकर दूसरी लड़की के साथ विवाह कर रह रहा है. ऐसे में पीड़िता ने अपने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.