हनुमानगढ़. जिले की नोहर तहसील की ग्राम पंचायत मलवानी में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एक कृषि पर्यवेक्षक को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया (ACB arrested agriculture supervisor in bribe case) है. कृषि पर्यवेक्षक ने एक किसान से खेत में डिग्गी निर्माण के लिए फाइल पास करवाने की एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. आरोपी को शुक्रवार को एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा.
परिवादी ने रिश्वत की शिकायत एसीबी हनुमानगढ़ इकाई से की. इस पर एसीबी ने गुरुवार को कृषि पर्यवेक्षक दयाराम को 15 हजार रुपए रिश्वत की राशि सहित गिरफ्तार कर लिया. एसीबी जयपुर के निर्देशों पर हुई कार्रवाई के बाद ब्यूरो टीम की ओर से रिश्वतखोर पर्यवेक्षक के मकान व अन्य जगहों की भी तलाशी की जा रही है. पुलिस निरीक्षक सुभाष चन्द्र ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसकी तरफ से सरकारी योजना के तहत खेतों में होने वाले डिग्गी निर्माण के लिए विभाग में आवेदन किया था.
डिग्गी निर्माण की फाइल को पास करने की एवज में ग्राम पंचायत मलवानी, नोहर में तैनात कृषि पर्यवेक्षक दयाराम की ओर से 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है. इस पर सूचना का सत्यापन करवाया गया. सत्यापन के दौरान एसीबी के सामने ये बात भी साफ हो गई कि आरोपी दयाराम परिवादी से 5 हजार रुपए रिश्वत के रूप में वसूल कर चुका है. जिसके बाद टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए कृषि पर्यवेक्षक दयाराम को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. एसीबी अब कृषि पर्यवेक्षक को शुक्रवार को एसीबी कोर्ट श्रीगंगानगर में पेश करेगी.