डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के पीपलादा लेमडिया गांव में एक युवक ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Youth Suicide In Dungarpur) कर ली. फंदे पर लटके बेटे को बचाने मां ने रस्सी काट दी. आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. डूंगरपुर जिले के सदर थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया की पीपलादा फला लेमडिया निवासी मगनलाल (32) कलासुआ एक माइंस पर मजदूरी का काम करता था.
जानकारी के अनुसार 6 दिन पहले मगन की पत्नी हाजु अपने 2 बेटों को लेकर अपने पीहर सिद्डी भाटड़ा गई थी. घर पर मगन के साथ उसकी मां मीरा, बेटी सपना और निशा घर पर अकेले थे. गुरुवार रात के समय मां और दोनों बच्चे घर के आगे के भाग में सोए थे, जबकि मगन घर के अंदर के भाग में सो रहा था. इस दौरान मगन के कमरे से कुछ आवाज आई तो मगन की मां मीरा ने उठकर कमरे में जाकर देखा तो उसका बेटा मगन लकड़ी के पाट से रस्सी का फंदा लगाकर लटका हुआ था.
बेटे को इस तरह से लटका (Dungarpur Suicide Case) देख उसके होश उड़ गए. मां मीरा ने दांतली उठाई और रस्सी को काट दिया. इधर मीरा के चिल्लाने से आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए. वही ग्रामीण मगन को गंभीर हालत में डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए. डॉक्टर ने जांच के बाद मगन को मृत घोषित कर दिया. इधर परिजनों की सूचना पर सदर थाने से एएसआई नरेंद्र, कांस्टेबल गोविंद सिंह रात को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे. सुबह परिजन की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ें : जमीन विवाद में किसान ने की आत्महत्या, रविवार से पेड़ पर लटका है शव
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मृतक के भाई नारायणलाल की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इधर मगनलाल की मौत के बाद उसके चार बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है.