डूंगरपुर. जिले के धंबोला थाना क्षेत्र में एक युवक की तालाब में डूबने मौत हो गई. युवक अपने मवेशियों को चराने गया था. जहां तालाब में नहाते समय डूबने से उसकी मौत हो गई. जिसका शव 27 घंटे बाद गोताखोर की मदद से बाहर निकाला जा सका.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंधवा मांडवी फला निवासी नाथू डिंडोर मीणा सोमवार को जंगल में मवेशी चराने के लिए गया था. इस दौरान वह आकरसोल के तालाब में नहाने के लिए उतरा और तालाब में डूबने लगा. वहीं, कुछ दूरी पर खेतो में काम कर रहे लोगों ने नाथू को जब डूबते देखा तो दौड़कर उसे बचाने पंहुचे. लेकिन तब तक नाथू डूब चुका था. गांव के लोग तालाब में उसे खोजने उतरे लेकिन नाथू का कोई पता नही चला. वहीं घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग तालाब के किनारे इकठ्ठा हो गए.
पढ़ेंः 6 साल से पेड़ में बंधे थे 3 मंदबुद्धि भाई-बहन, अब तहसीलदार ने उनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा
सूचना पर धंबोला थाना पुलिस मौके पर पंहुची ओर शव की तलाश शुरू कर दी गई. मंगलवार को गोताखोर ललित श्रीमाल को बुलाया गया और नाव के जरिये शव की तलाश शुरू कर दी गई. दोपहर बाद शव मिला जिसे गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया. शव की पहचान नाथू डिंडोर के रूप में की गई. इसके बाद पुलिस ने मौका पंचनामा बनाने के बाद शव को जिला अस्पताल के मुर्दा घर में रखवाया. जहा परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.