डूंगरपुर. जिले में बिजली का तार गिरने से करंट की चपेट में आकर एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पाल गामड़ी निवासी सकीना डामोर खेतों में काम करने गईं थीं. उसी दौरान बिजली के पोल से तार टूटकर महिला के ऊपर गिर गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई.
तार पास ही पड़ी घास पर गिरा, जिससे घास में भी आग लग गई और महिला उसमें जल गई. इस घटना को देखकर लोग दौड़कर मौके पर पंहुचे, लेकिन बिजली लाइन बंद करवाने के बाद ही लोग पास जा सके और आग को बुझाया।
लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और मौके पर देवल पुलिस चौकी से गिरिराज सिंह मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया.
पुलिस ने लोगों को शांत कराया और शव का पोस्टमार्टम कराया. शव को परिजनों को सौप दिया.
पढ़ें; जयपुर: हिट हुई हाउसिंग बोर्ड की प्लानिंग, हर सप्ताह मिल रहा करोड़ों का राजस्व
बता दें, कि इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. उन्होंने इस तरह की घटनाओं के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है.