डूंगरपुर. अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस सख्त है. इसी कड़ी में डूंगरपुर में कार्रवाई की गई है. जिसमें पुलिस ने अवैध शराब से भरी एक कार के गुजरात तस्करी की सूचना पर गेंजी के पास नाकाबंदी कर दी. इस दौरान वहां एक कार को रुकने का इशारा किया तो चालक कार को भगाने लगा.
इस पर पुलिस ने कार का पीछा किया तो करीब 2 किलोमीटर तक कार को भगाते हुए गोरादा के पास कार को छोड़कर तस्कर भागने लगे. इस पर पुलिस ने पिछा करते हुए एक तस्कर को दबोच लिया. वहीं एक अन्य तस्कर मौके से फरार हो गया. कार की तलाशी ली गई तो पीछे की ओर कार के गैस किट में अवैध शराब भरी हुई पाई गई.
यह भी पढ़ें- डूंगरपुर में सरकारी नुमाइंदों की लापरवाही, पाठ्य पुस्तक मंडल के दफ्तर पर लटके मिले ताले
कार में अंग्रेजी शराब की करीब 48 बोतल जब्त की है. पुलिस ने शराब तस्करी के मामले भवानीसिंह चौहान निवासी वड़ावली को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले में फरार चल रहे तस्कर विजय सिंह पंवार की तलाश की जा रही है. बताया जाता है कि शराब को तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा था. पुलिस अब मामले में छानबीन कर रही है.