ETV Bharat / state

जल वितरण कमेटी की हुई बैठक, आसपुर के किसानों ने उठाई नहरों की सफाई की मांग

जल संसाधन विभाग आसपुर के जल वितरण कमेटी की बैठक आयोजित हुई. जिसमें सिंचाई हेतु नहरों का पानी छोड़ने के लिए दिन तय किया गया. इस बैठक में किसानों ने नहरों की साफ-सफाई और मरम्मत करने की मांग भी रखी.

आसपुर डूंगरपुर न्यूज, डूंगरपुर खबर, जल संसाधन विभाग आसपुर खबर, aspur dungarpur news, dungarpur latest khabar
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 9:45 AM IST

आसपुर (डूंगरपुर). जल संसाधन विभाग आसपुर के पूंजपुर का पुंजेला बांध और कांठडी तालाब की जल वितरण कमेटी की बैठक बुधवार को आयोजित हुई. जिसमें रबी की फसल की सिंचाई के लिए नहरों में जल प्रवाह छोड़ने के लिए दिन तय किया गया. इससे पहले विभागीय अधिकारियों के समक्ष किसानों ने नहरों की मरम्मत और साफ सफाई के बाद ही पानी छोड़ने की मांग रखी.

जल कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन

आक्रोशित किसानों ने यहां तक कह दिया कि जब तक नहरों की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक पानी टेल तक नहीं पहुंचने दिया जाएगा. पहले नहरों की मरम्मत करें, इसके बाद जल प्रवाह करें. इस पर उपखंड अधिकारी ने किसानों से समझाइश कर प्रशासन और विभाग को मदद करने की अपील की. उपखंड अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए. बैठक में अधिकारियों ने नहरों की साफ-सफाई और मरम्मत करवाकर 30 नवंबर को पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है.

पढे़ं- किसानों ने जायज मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर दिया धरना, आंदोलन की चेतावनी

इसी तरह कांठडी तालाब की बैठक पंचायत भवन परिसर में हुई. यहां भी किसानों ने नहरों के क्षतिग्रस्त हाल की कहानी बयां करते हुए इसकी सफाई की बात उठाई. अधिकारियों ने किसानों को आश्वस्त करते हुए पानी टेल तक पहुंचाने का वादा किया. इसके साथ ही नहरों में 2 दिसम्बर को पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया.

आसपुर (डूंगरपुर). जल संसाधन विभाग आसपुर के पूंजपुर का पुंजेला बांध और कांठडी तालाब की जल वितरण कमेटी की बैठक बुधवार को आयोजित हुई. जिसमें रबी की फसल की सिंचाई के लिए नहरों में जल प्रवाह छोड़ने के लिए दिन तय किया गया. इससे पहले विभागीय अधिकारियों के समक्ष किसानों ने नहरों की मरम्मत और साफ सफाई के बाद ही पानी छोड़ने की मांग रखी.

जल कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन

आक्रोशित किसानों ने यहां तक कह दिया कि जब तक नहरों की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक पानी टेल तक नहीं पहुंचने दिया जाएगा. पहले नहरों की मरम्मत करें, इसके बाद जल प्रवाह करें. इस पर उपखंड अधिकारी ने किसानों से समझाइश कर प्रशासन और विभाग को मदद करने की अपील की. उपखंड अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए. बैठक में अधिकारियों ने नहरों की साफ-सफाई और मरम्मत करवाकर 30 नवंबर को पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है.

पढे़ं- किसानों ने जायज मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर दिया धरना, आंदोलन की चेतावनी

इसी तरह कांठडी तालाब की बैठक पंचायत भवन परिसर में हुई. यहां भी किसानों ने नहरों के क्षतिग्रस्त हाल की कहानी बयां करते हुए इसकी सफाई की बात उठाई. अधिकारियों ने किसानों को आश्वस्त करते हुए पानी टेल तक पहुंचाने का वादा किया. इसके साथ ही नहरों में 2 दिसम्बर को पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया.

Intro:आसपुर (डूंगरपुर)। जल संसाधन विभाग आसपुर के अधीन पूंजपुर का पुंजेला बांध व कांठडी तालाब की जल वितरण कमेटी की बैठक बुधवार को आयोजित हुई। जिसमें रबी की फसल की सिंचाई हेतु नहरों में जल प्रवाह छोड़ने के लिए दिन तय किया गया। इससे पूर्व विभागीय अधिकारियों के समक्ष किसानो ने खरी-खोटी सुनाते हुए नहरों की मरम्मत व साफ सफाई के बाद ही नहरों में पानी छोड़ने की मांग रखी।Body:पहले नहरों की करे साफ सफाई व मरम्मत फिर छोड़ो नहरों में पानी
किसानों ने जताया आक्रोश
नहर जर्जरहाल होने से कृषि भूमि हुई खराब
काश्तकारों ने जर्जर हाल नहरों की मरम्मत व सफाई की उठाई मांग
पूंजपुर व काठड़ी तालाब की जल वितरण कमेटी की बैठक सम्पन्न
आसपुर (डूंगरपुर)। जल संसाधन विभाग आसपुर के अधीन पूंजपुर का पुंजेला बांध व कांठडी तालाब की जल वितरण कमेटी की बैठक बुधवार को आयोजित हुई। जिसमें रबी की फसल की सिंचाई हेतु नहरों में जल प्रवाह छोड़ने के लिए दिन तय किया गया। इससे पूर्व विभागीय अधिकारियों के समक्ष किसानो ने खरी-खोटी सुनाते हुए नहरों की मरम्मत व साफ सफाई के बाद ही नहरों में पानी छोड़ने की मांग रखी।
पूंजपुर की बैठक डाकबंगला परिसर में उपखंड अधिकारी भागीरथ साख, तहसीलदार गौतम लाल कुम्हार, सहायक अभियंता टीआर छाबड़ा, कमेटी अध्यक्ष प्रभु लाल त्रिवेदी, कनिष्ठ अभियंता वासुदेव सरगड़ा, दिनेश पाटीदार, के आतिथ्य में हुई ।बैठक में किसानों ने खस्ताहाल नहरों की मरम्मत करने एवं इसकी साफ-सफाई के बाद पानी छोड़ने की मांग उठाई।
आक्रोशित किसानों ने यहां तक कह दिया कि जब तक नेहरो की मरम्मत नहीं हो जाती तब तक पानी टेल तक नहीं पहुंचने दिया जाएगा। पहले नहरों की मरम्मत करें इसके बाद जल प्रवाह करें इस पर उपखंड अधिकारी ने किसानों से समझाइश कर प्रशासन एवं विभाग को मदद करने की अपील की।
उपखंड अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक मैं अधिकारियों ने नहरों की साफ सफाई एवं मरम्मत करवा कर 30 नवंबर को पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर रूपशंकर त्रिवेदी, दलपत सिंह चौहान, हमीर सिंह राठौड़, रणजीत सिंह, ताजू मीणा, अमर जी पाटीदार सहित कमेटी सदस्य मौजूद रहे।
इसी तरह कांठडी तालाब की बैठक पंचायत भवन परिसर में हुई यहां भी किसानों ने नहरों के क्षतिग्रस्त हाल की कहानी बयां करते हुए इसकी सफाई की बात उठाई। अधिकारियों ने किसानों को आश्वस्त करते हुए पानी टेल तक पहुंचाने का वादा किया।इसके साथ ही नहरों में 2 दिसम्बर को पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया। इस अवसर सरपंच सुखलाल मीणा, ग्राम विकास अधिकारी रामलाल मीणा, कमेटी अध्यक्ष गौतम पाटीदार, पटवारी नरेश चौबीसा ,लाल शंकर पाटीदार ,केवल राम पाटीदार सहित किसान उपस्थित रहे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.