ETV Bharat / state

डूंगरपुर: चोरी और लूटपाट करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 10, 2020, 11:29 AM IST

डूंगरपुर की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर और लूटपाट करने वाली गैंग का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया है.

Dungarpur news, Dungarpur police, Accused arrested
चोरी और लूटपाट के मामले में दो गिरफ्तार

डूंगरपुर. जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर और लूटपाट करने वाली गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया है. जिले में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी और लूटपाट की घटनाओं को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से एक विशेष टीम का गठन किया गया है.

चोरी और लूटपाट के मामले में दो गिरफ्तार

बिछीवाड़ा थाना अधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 8 और आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से बाइक चोरी और राहगीरों से लूटपाट की वारदातें हो रही थी. मामले में पुलिस ने टीम का गठन करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने पुराने शातिर बदमाशों पर निगरानी रखी तो कई अहम सुराग हाथ लगे. अनुसंधान के दौरान पुलिस को दो युवकों पर शक हुआ और उन्हें थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होंने वारदातें करना कबूल कर लिया है.

यह भी पढ़ें- जोधपुर : पाक विस्थापित परिवार के 11 लोगों की मौत का मामला, पोस्टमार्टम में होगा खुलासा

इसके बाद पुलिस ने डूंगरपुर जिले के आरा फला निवासी कैलाश खराड़ी और उदयपुर जिले के सरेरा फला निवासी संजय परमार को गिरफ्तार कर लिया है. वही वारदातों में सहयोग करने वाले एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी की 7 बाइक और 10 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने डूंगरपुर और पड़ोसी राज्य गुजरात के कई इलाकों में बाइक चोरी और लूट की वारदातें करना कबूल किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं पूछताछ में और भी वारदातें खुलने की संभावना है.

डूंगरपुर. जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर और लूटपाट करने वाली गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया है. जिले में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी और लूटपाट की घटनाओं को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से एक विशेष टीम का गठन किया गया है.

चोरी और लूटपाट के मामले में दो गिरफ्तार

बिछीवाड़ा थाना अधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 8 और आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से बाइक चोरी और राहगीरों से लूटपाट की वारदातें हो रही थी. मामले में पुलिस ने टीम का गठन करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने पुराने शातिर बदमाशों पर निगरानी रखी तो कई अहम सुराग हाथ लगे. अनुसंधान के दौरान पुलिस को दो युवकों पर शक हुआ और उन्हें थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होंने वारदातें करना कबूल कर लिया है.

यह भी पढ़ें- जोधपुर : पाक विस्थापित परिवार के 11 लोगों की मौत का मामला, पोस्टमार्टम में होगा खुलासा

इसके बाद पुलिस ने डूंगरपुर जिले के आरा फला निवासी कैलाश खराड़ी और उदयपुर जिले के सरेरा फला निवासी संजय परमार को गिरफ्तार कर लिया है. वही वारदातों में सहयोग करने वाले एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी की 7 बाइक और 10 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने डूंगरपुर और पड़ोसी राज्य गुजरात के कई इलाकों में बाइक चोरी और लूट की वारदातें करना कबूल किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं पूछताछ में और भी वारदातें खुलने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.