ETV Bharat / state

डूंगरपुर: 2 सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 घायल

डूंगरपुर में दो सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

Accidents in dungerpur , 2 road accidents, Three dead and four injured, dungerpur accident, accident news, सड़क दुर्घटना, डूंगरपुर न्यूज, एक्सीडेंट न्यूज
डूंगरपुर सड़क हादसे
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 10:10 PM IST

डूंगरपुर. जिले में शनिवार देर शाम दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक एक सड़क दुर्घटना रामसागड़ा थाना क्षेत्र में वाटडा गांव में हुई, जहां दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे का अन्दाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में दोनों बाइक पर सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 एम्बुलेंस से डूंगरपुर अस्पताल ले जाया गया.

यह भी पढ़ें- कोटाः बोर्ड परीक्षा देने जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर ही तोड़ा दम

जिला अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने जालुकुआ निवासी मोहन मेणात और छापी निवासी प्रवीण रोत को मृत घोषित कर दिया. वहीं हादसे में प्रवीण की पत्नी अस्मिता, हंसमुख डामोर मीणा निवासी छापी और संजय उर्फ संजू मेणात निवासी जालुकुआ का गंभीर हालत में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना पर रामसागड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पंहुची और दोनों शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया, जहां रविवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

दूसरी घटना धंबोला थाना क्षेत्र के सीमलवाड़ा रोड पर पाडली के पास हुई. सांसरपुर निवासी जीवराम रोत और गांव का ही पोपटलाल रोत डूंगरपुर की ओर से होली का ढो़ल लेकर गांव की ओर जा रहे थे. इसी दरम्यान पाडली के पास सामने से आ रही एक कार ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में जीवराम और पोपटलाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंस से डूंगरपुर अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने जांच के बाद जीवराम को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पंहुची. शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है, जहां रविवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

डूंगरपुर. जिले में शनिवार देर शाम दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक एक सड़क दुर्घटना रामसागड़ा थाना क्षेत्र में वाटडा गांव में हुई, जहां दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे का अन्दाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में दोनों बाइक पर सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 एम्बुलेंस से डूंगरपुर अस्पताल ले जाया गया.

यह भी पढ़ें- कोटाः बोर्ड परीक्षा देने जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर ही तोड़ा दम

जिला अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने जालुकुआ निवासी मोहन मेणात और छापी निवासी प्रवीण रोत को मृत घोषित कर दिया. वहीं हादसे में प्रवीण की पत्नी अस्मिता, हंसमुख डामोर मीणा निवासी छापी और संजय उर्फ संजू मेणात निवासी जालुकुआ का गंभीर हालत में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना पर रामसागड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पंहुची और दोनों शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया, जहां रविवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

दूसरी घटना धंबोला थाना क्षेत्र के सीमलवाड़ा रोड पर पाडली के पास हुई. सांसरपुर निवासी जीवराम रोत और गांव का ही पोपटलाल रोत डूंगरपुर की ओर से होली का ढो़ल लेकर गांव की ओर जा रहे थे. इसी दरम्यान पाडली के पास सामने से आ रही एक कार ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में जीवराम और पोपटलाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंस से डूंगरपुर अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने जांच के बाद जीवराम को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पंहुची. शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है, जहां रविवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.