डूंगरपुर. सागवाड़ा थाना इलाके में दिनदहाड़े हुए चोरी की वारदात का खुलासा हो गया है. यह चोरी बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा में हुई थी. मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने वारदात करना कबूल कर लिया है.
यह घटना 21 जून यानि शुक्रवार की है. जब दिनदहाड़े सागवाड़ा थाना इलाके के पाड़वा गांव में स्थित एक बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी हुई थी. वारदात के वक्त दोपहर करीब 2 बजे के बीच केंद्र का संचालक खाना खाने गया था. इस दौरान मौका पाकर आरोपी ने दुकान के पीछे की तरफ की जाली तोड़कर अंदर दाखिल हुए.
आरोप है कि इस इस दौरान चोरों ने केंद्र के चार लॉकर तोड़े और उसमें रखे एक लाख इकतालीस हजार रुपए चुराकर फरार हो गए. इस दौरान उन्होंने ग्राहक सेवा केंद्र का अन्य सामान, लैपटॉप, फिंगरप्रिंट मशीन भी बिखेर दिया. जिसके बाद बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक दिनेश पाटीदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. एसआई नाथूलाल के नेतृत्व में की कार्रवाई के दौरान रविवार को पुलिस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
सीआई रामेश्वर भाटी ने बताया कि जांच के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से वारदात के बारे में पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान पाडवा पाठनपुर निवासी जगदीश पुत्र कालिया पाटीदार, भगौरावाड़ा निवासी नारायण पुत्र लाला और रमेश पुत्र हुका भगोरा ने वारदात करना कबूल कर लिया है. जिसके बाद नगदी और समान की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.