डूंगरपुर. चक्रवात तौकते तूफान के कारण जिले में भारी नुकसान बताया जा रहा है, लेकिन सुकून की बात है कि किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. रात भर चली तूफानी हवाओ के चलते जिले के आसपुर, डूंगरपुर, सीमलवाड़ा व बिछीवाड़ा क्षेत्र में कई पेड़-पौधे धराशायी हुए हैं. वहीं सीमलवाड़ा क्षेत्र के मंडेला उपली में एक मकान धराशायी हो गया, जिससे घर में सो रहे 2 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. वहीं रंगपुर गांव में भी एक कवेलुपोष मकान भी गिर गया है. इसी तरह खजूरी में 4 बकरियों की मौत हो गई.
पढ़ें- अलवर में 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश, तापमान में आई भारी गिरावट
वहीं तूफान के कारण जिले में कई जगहों पर बिजली के पोल, ट्रांसफार्मर गिर गए हैं, जिससे जिले भर में 16 घंटे से बिजली गुल है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली बंद रहने से पीने के पानी को लेकर भी समस्या झेलनी पड़ रही है.
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि चक्रवात से हुए नुकसान के आंकलन को लेकर जिलेभर में टीमे निकली हुई हैं. वहीं बिजली निगम की टीमें बिजली लाइनों को ठीक करने का काम कर रही हैं और शाम तक सभी तरह की व्यवस्थाओं को एक बार फिर शुरू करने के प्रयास किये जा रहे हैं.