डूंगरपुर. पंचायती राज चुनावों को लेकर डूंगरपुर ब्लॉक कांग्रेस की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. इसमें कांग्रेस को जहां सरपंच पदों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के जीतने की उम्मीद है तो वहीं एक से अधिक उम्मीदवारों के खड़े होने से फूट का भी डर है. इसी कारण कांग्रेस नेता अब बैठकों में अपने प्रभारियों और कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए नजर आ रहे है.
डूंगरपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई. बता दें कि डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा के आतिथ्य में ये बैठक हुई. ब्लॉक अध्यक्ष भरत नागदा ने पंचायतीराज चुनावों को लेकर एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करने की अपील की.
नागदा ने कहा कि डूंगरपुर पंचायत समिति क्षेत्र में 21 पंचायत समितियां है, यहां के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है. उन्होंने कहा कि हर एक पंचायत में 4 से 5 और इससे ज्यादा सरपंच पद के उम्मीदवार खड़े होंगे. लेकिन, प्रभारियों को चाहिए कि वे सभी उम्मीदवारों में तालमेल बैठाएं और प्रयास करे कि कांग्रेस समर्थित कोई एक उम्मीदवार ही रहे. लेकिन, इसके बाद भी कोई उम्मीदार नहीं बैठता है तो यह भी नहीं करे कि हम किसी एक प्रत्याशी का ही साथ दे, इससे कांग्रेस को ही नुकसान झेलना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि अभी सरपंच के चुनाव है लेकिन आगामी दिनों में प्रधान, जिला प्रमुख और सदस्यों के भी चुनाव होंगे. इसलिए कांग्रेस को जीताने के लिए प्रयास करने होंगे. बैठक में पंचायत चुनावों को लेकर प्रभारियों की नियुक्ति करते हुए कांग्रेस समर्थित को जीताने की अपील की गई.