ETV Bharat / state

डूंगरपुर में 7 लाख घरों की स्क्रीनिंग का काम पूरा, चिकित्सा विभाग की 1209 टीमें सर्वे में जुटी

डूंगरपुर में कोरोना को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर हैं. ऐसे में चिकित्सा विभाग लगातार लोगों की स्क्रीनिंग के कार्य में जुटा हैं. इस कड़ी में 7 लाख से ज्यादा घरों तक चिकित्सा विभाग की टीमें पहुंची और लोगों के स्वास्थ्य की जांच की.

author img

By

Published : May 5, 2020, 4:34 PM IST

चिकित्सा विभाग सर्वे में जुटी, Medical department survey
चिकित्सा विभाग की टीमें सर्वे में जुटी

डूंगरपुर. कोरोना को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर हैं. कोरोना पोजिटिव आए मरीजों के गांवो में स्क्रीनिंग के कार्य पर जोर दिया जा रहा है, तो वहीं जिलेभर में चिकित्सा टीमें सर्वे में जुटी हैं. 7 लाख से ज्यादा घरों तक चिकित्सा विभाग की टीमें पहुंची और लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेन्द्र कुमार परमार ने बताया कि अब तक जिले में होम आइसोलेशन में विदेश से आने वाले 762 को रखा गया है, जिसमें से 762 व्यक्तियों के 14 दिन पूर्ण हो चुके है और वर्तमान में वह स्वस्थ हैं. लेकिन आने वाले 14 दिन तक टीम द्वारा इनकी लगातार निगरानी की जा रही हैं.

चिकित्सा विभाग सर्वे में जुटी, Medical department survey
घरों की स्क्रीनिंग का कार्य पूर्ण

पढ़ेंः लॉकडाउन का असर : नर्मदा का दिखा अलग रंग, 75 फीसद हुई स्वच्छ

डूंगरपुर जिले में अन्य राज्य और अन्य जिलों से 65 हजार 767 लोग है, जिन्हे आइसोलेट किया गया हैं. इनमे से 61 हजार 527 वह लोग हैं, जिन्हे स्वास्थ्य कार्मिक द्वारा उनके स्वास्थ्य की जांच की गई. वहीं वर्तमान में 14 दिन पूर्ण होने के बाद वह स्वस्थ्य है. इसके बाद भी इन सभी लोगों पर स्वास्थ्य कार्मिकों द्वारा नियमित निगरानी रखी जा रही हैं. वहीं जिले के क्वॉरेंटाइन केन्द्रों पर 822 लोगों को निगरानी में रखा गया था, जिसमें से 475 को डिस्चार्ज कर दिया गया हैं. 287 लोगों को अभी भी निगरानी में रखा गया हैं.

सीएमएचओ ने बताया कि जिले में 1 हजार 209 टीमों द्वारा घर-घर सर्व किया जा रहा है. जिसमें 11 अप्रैल से अब तक रि-स्क्रीनिंग में 6 लाख 99 हजार 825 घरों में सर्वे का कार्य पूरा हो चुका हैं. जिसमें 7 लाख 30 हजार 657 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई.

पढ़ेंः स्पेशल: Lockdown में जयपुर का 4 हजार करोड़ का व्यापार प्रभावित, छोटे व्यापारियों पर गहराया संकट

जिले में घर-घर सर्व के दौरान सर्दी, खासी और जुकाम के 18 हजार 195 रोगी मिले. जिन्हे प्राथमिक उपचार कर कोरोना वायरस के बचाव की जानकारी भी दी गई. साथ ही यह भी कहा गया कि स्वास्थ्य ठीक ना रहने पर तुरन्त स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर जांच करवाए.

चिकित्सा विभाग की टीमें सर्वे में जुटी

जिले की स्थिति

सीएमएचओ डॉ. परमार ने बताया कि जिले में अब तक 1 हजार 205 संदिग्ध लोगों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे. उनमे से 1 हजार 194 की रिपोर्ट नेगेटिव रही. वहीं जिले में अब तक 7 कोरोना से पॉजिटिव मरीज सामने आए है. इनमें से पांच की रिपोर्ट नेगेटिव हो गई है. जिले में वर्तमान में कोरोना से दो व्यक्ति संक्रमित है. वहीं 4 की रिपोर्ट आना अभी बाकी हैं. 20 पेशेन्ट को जिला स्तर पर आइसोलेशन में भी रखा गया हैं.

पढ़ेंः EXCLUSIVE: अपना खून-पसीना बहाकर अनाज उगाता है किसान, सब्सिडी की आलोचना करना गलत: सचिन पायलट

काब्जा में 1637 घरों का सर्वे

जिले में पिछले दिनों ही काब्जा गांव का एक युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया था. काब्जा के एक किमी क्षेत्र के दायरे में 23 दलों के 46 कार्मिक द्वारा सर्व किया गया. सर्व के दौरान 1 हजार 637 घरों में 7 हजार 656 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई.

डूंगरपुर. कोरोना को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर हैं. कोरोना पोजिटिव आए मरीजों के गांवो में स्क्रीनिंग के कार्य पर जोर दिया जा रहा है, तो वहीं जिलेभर में चिकित्सा टीमें सर्वे में जुटी हैं. 7 लाख से ज्यादा घरों तक चिकित्सा विभाग की टीमें पहुंची और लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेन्द्र कुमार परमार ने बताया कि अब तक जिले में होम आइसोलेशन में विदेश से आने वाले 762 को रखा गया है, जिसमें से 762 व्यक्तियों के 14 दिन पूर्ण हो चुके है और वर्तमान में वह स्वस्थ हैं. लेकिन आने वाले 14 दिन तक टीम द्वारा इनकी लगातार निगरानी की जा रही हैं.

चिकित्सा विभाग सर्वे में जुटी, Medical department survey
घरों की स्क्रीनिंग का कार्य पूर्ण

पढ़ेंः लॉकडाउन का असर : नर्मदा का दिखा अलग रंग, 75 फीसद हुई स्वच्छ

डूंगरपुर जिले में अन्य राज्य और अन्य जिलों से 65 हजार 767 लोग है, जिन्हे आइसोलेट किया गया हैं. इनमे से 61 हजार 527 वह लोग हैं, जिन्हे स्वास्थ्य कार्मिक द्वारा उनके स्वास्थ्य की जांच की गई. वहीं वर्तमान में 14 दिन पूर्ण होने के बाद वह स्वस्थ्य है. इसके बाद भी इन सभी लोगों पर स्वास्थ्य कार्मिकों द्वारा नियमित निगरानी रखी जा रही हैं. वहीं जिले के क्वॉरेंटाइन केन्द्रों पर 822 लोगों को निगरानी में रखा गया था, जिसमें से 475 को डिस्चार्ज कर दिया गया हैं. 287 लोगों को अभी भी निगरानी में रखा गया हैं.

सीएमएचओ ने बताया कि जिले में 1 हजार 209 टीमों द्वारा घर-घर सर्व किया जा रहा है. जिसमें 11 अप्रैल से अब तक रि-स्क्रीनिंग में 6 लाख 99 हजार 825 घरों में सर्वे का कार्य पूरा हो चुका हैं. जिसमें 7 लाख 30 हजार 657 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई.

पढ़ेंः स्पेशल: Lockdown में जयपुर का 4 हजार करोड़ का व्यापार प्रभावित, छोटे व्यापारियों पर गहराया संकट

जिले में घर-घर सर्व के दौरान सर्दी, खासी और जुकाम के 18 हजार 195 रोगी मिले. जिन्हे प्राथमिक उपचार कर कोरोना वायरस के बचाव की जानकारी भी दी गई. साथ ही यह भी कहा गया कि स्वास्थ्य ठीक ना रहने पर तुरन्त स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर जांच करवाए.

चिकित्सा विभाग की टीमें सर्वे में जुटी

जिले की स्थिति

सीएमएचओ डॉ. परमार ने बताया कि जिले में अब तक 1 हजार 205 संदिग्ध लोगों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे. उनमे से 1 हजार 194 की रिपोर्ट नेगेटिव रही. वहीं जिले में अब तक 7 कोरोना से पॉजिटिव मरीज सामने आए है. इनमें से पांच की रिपोर्ट नेगेटिव हो गई है. जिले में वर्तमान में कोरोना से दो व्यक्ति संक्रमित है. वहीं 4 की रिपोर्ट आना अभी बाकी हैं. 20 पेशेन्ट को जिला स्तर पर आइसोलेशन में भी रखा गया हैं.

पढ़ेंः EXCLUSIVE: अपना खून-पसीना बहाकर अनाज उगाता है किसान, सब्सिडी की आलोचना करना गलत: सचिन पायलट

काब्जा में 1637 घरों का सर्वे

जिले में पिछले दिनों ही काब्जा गांव का एक युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया था. काब्जा के एक किमी क्षेत्र के दायरे में 23 दलों के 46 कार्मिक द्वारा सर्व किया गया. सर्व के दौरान 1 हजार 637 घरों में 7 हजार 656 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.