डूंगरपुर. दिनभर भीषण गर्मी, तेज धूप और उमस के बाद रविवार शाम को तेज हवाओं और बादलों की गर्जना के साथ ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया. जिससे मौसम सुहावना हो गया और तापमान में भारी गिरावट आई.
रविवार को सुबह से ही आसमान खुला रहा. सूरज की तेज किरणों के कारण तपिश बढ़ गई और गर्मी व उमस से लोग बेहाल नजर आए. दिनभर भीषण गर्मी का असर रहा, लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और आसमान में घनघोर काले बादल छा गए, जिससे दिन में भी अंधेरे का अहसास रहा. इसके बाद तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया. जिससे मौसम ठंडा हो गया और फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया, जिससे दिनभर को गर्मी और उमस से लोगो को राहत मिली. वहीं बारिश के कारण सड़कों पर पानी बहने लगा और कई जगह पानी भर गया. वहीं मौसम भी सुहावना हो गया. लोग घरों से बाहर निकले और बारिश का लुत्फ उठाए.
बारिश शुरू होते ही बिजली गुल
वहीं, बारिश का दौर शुरू होते ही डूंगरपुर शहर सहित जिले के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई जबकि बारिश से पहले बिजली डिस्कॉम की ओर से बिजली रखरखाव को लेकर घंटो तक कटौती की गई. लेकिन हकीकत में बारिश शुरू होते ही रखरखाव की पोल खुल गई और बिजली गुल होने से लोग परेशान नजर आए. बारिश का दौर थमने के बाद भी बिजली नही आई और काफी देर तक लोग परेशान रहे. ऐसे डिस्कॉम भी बिजली इंतजाम में फैल नजर आ रहा है.