डूंगरपुर. जिले की आसपुर थाना पुलिस ने सोमवार को गोल गांव के हिलोड़ा फला में दो मकानों के पीछे बनाई जा रही अवैध देसी महुआ शराब के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने 350 लीटर कच्ची महुआ वॉश नष्ट करते हुए 75 लीटर निर्मित महुआ शराब जब्त कर ली है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आसपुर थानाधिकारी संजीव स्वामी ने बताया की जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. थानाधिकारी ने बताया कि गोल गांव के हिलोड़ा फला में अवैध शराब के कारोबार की सूचना मिल रही थी. इस पर पुलिस ने टीम बनाकर गोल गांव निवासी मंशी पुत्र भगाना बंजारा और बाबू बंजारा के घर के पीछे छापेमार की कार्रवाई की.
पढ़ें: सब्जियों के कैरेट की आड़ में गुजरात तस्करी की जा रही अवैध शराब जब्त
इस बीच आरोपी बाबू पुलिस को देखकर मौके से भाग गया. जिसका पीछा कर पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस उसे पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई. वहीं मंशी को पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी मंशी के कब्जे से एक जरीकेन में भरी करीब 40 लीटर देशी हथकड़ी महुआ शराब बरामद की है.
वहीं बाबू के यहां पर पुलिस को 35 लीटर अवैध देसी शराब मिली है. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के यहां ड्रमों में भरा करीब 350 लीटर महुआ वॉश नष्ट किया है. इधर पुलिस ने आबकारी अधिनयम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं मामले में फरार आरोपी बाबू की पुलिस तलाश कर रही है.