डूंगरपुर. शहर के बैंकर्स स्ट्रीट में किराए के घर में रहने वाले डॉक्टर दंपती के घर से 25 लाख रुपए के जेवरात चोरी के मामले का (Police arrested accused thief in case of stealing jewelery) पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को सिरोही के जंगलों से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने राजस्थान और गुजरात में 100 से ज्यादा चोरी की वारदातें कबूल की है.
एसपी सुधीर जोशी ने बताया की शहर के बैंकर्स स्ट्रीट में डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के डॉ प्रशांत के घर चोरी की वारदात का खुलासा किया गया है. 19 अप्रैल को डॉक्टर ने कोतवाली थाने में केस दर्ज करवाया था. रिपोर्ट में बताया था कि 13 अप्रैल को डॉ प्रशांत मेडिकल कॉलेज थाना से सीधे उदयपुर और फिर कोटा में बेटी से मिलने चले गए थे. 19 अप्रैल को वापस घर लौटकर देखा तो घर के ताले टूटे हुए थे. घर में रखी तिजोरी से 25 लाख रुपए से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए थे.
पढ़े:Kota Police Action : चोरी की घटना का खुलासा, 15 साल की नाबालिग को किया निरुद्ध...आभूषण बरामद
घटना के बाद मामले की जांच की गई. पुलिस ने करीब 45 किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी फुटेज खंगाले. कई लोगों से पूछताछ की तो पुलिस को कई अहम सुराग मिले. चोरी के मामले में मगन उर्फ गदेड़ी कालबेलिया (28) निवासी उदयपुर के होने के बारे में पता लगा. आरोपी शातिर चोर है और राजस्थान, गुजरात में चोरी की वारदाते करने का भी पता चला है. पुलिस ने संदिग्ध मगन उर्फ गदेड़ी की तलाश की तो उसके सिरोही के जंगलों में होने का पता लगा. पुलिस उसे पकड़ने के लिए सिरोही के जंगलों में पहुंची तो एक जगह वह छुपा हुआ मिला. पुलिस को देखते ही वह सामने आ गया और फिर भागने लगा. पुलिस ने करीब 4 किमी तक जंगलों में पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया. पुलिस ने जब आरोपी मगन उर्फ गदेड़ी से पूछताछ की तो डॉक्टर दंपती के सूने घर से चोरी करना कबूल कर लिया. वहीं आरोपी ने उदयपुर, डूंगरपुर समेत राजस्थान व गुजरात में 100 से ज्यादा जगहों पर चोरी करना बताया है. आरोपी उदयपुर के गोवर्धनविलास थाने का हिस्ट्री शीटर है, जिसके खिलाफ 15 केस दर्ज है. वहीं कई मामलों में उसे सजा भी हो चुकी है.
रेकी के बाद चोरी की वारदातो को अंजाम देता: मगन उर्फ गदेड़ी चोरी की वारदातों का मास्टर माइंड है. आरोपी पहले अच्छे और सुने घरों की रेकी करता था. इसके बाद मौका पाकर उनमें लाखों का सामान चोरी कर लेता, आरोपी शातिर है, चोरी के वक्त आरोपी अपना मोबाइल साथ में नहीं रखता था और मोबाइल को दूर रख देता था. लेकिन पुलिस की एक्सपर्ट टीम ने उसकी चालाकी को पस्त कर दिया. आरोपी अपने सहयोगी सुंदरी, आकाश, रोहित, कमलेश, अजय के साथ मिलकर चोरी की वारदातें का अंजाम देता था. पुलिस अब उसके सहयोगियों की तलाश भी कर रही है.