डूंगरपुर. जिले के मेडिकल कॉलेज से जुड़े कोविड अस्पताल में हालात बदतर होते जा रहे है. बदइंतजामी का आलम यह है कि अस्पताल में 24 घण्टे से कोविड सैंपलिंग के किट तक नहीं है और मरीज कतार में लगे हुए है. दरअसल जिला अस्पताल में कोविड जांच करवाने के लिए बनाए गए काउन्टर पर रोजाना सुबह 9 बजे से जांच और सैंपलिंग शुरू हो जाती है और उसके लिए सैकड़ो की संख्या में लोग अपनी बारी की राह देखते है.
ऐसे में बुधवार सुबह नजारा चौकाने वाला था. कोविड आउटडोर और सैंपलिंग दोनों काउंटर बन्द थे. जब साढ़े 9 बजे तक काउंटर खुलने के ठिकाने नहीं थे, तो लोगों ने हंगामा कर दिया. तब जाकर उन्हें बताया गया कि कोविड जांच के किट ही खत्म हो गया है. इस मामले में मरीजों ने मेडिकल कॉलेज के उच्चाधिकारियों को कॉल भी किए, लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा.
दरअसल मामला लेटलतीफी का नहीं होकर महामारी से निपटने में चाकचौबंद बन्दोबस्त के खोखले दावे करने वाले मेडिकल कॉलेज प्रशासन की पोल खोलती व्यवस्थाओं का है. वही मामले की सूचना पर कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने एक्शन लेते हुए किट पंहुचाने के निर्देश दिए, जिस पर किट आने के बाद जांच पुनः शुरू हो सकी.