ETV Bharat / state

मोरारी बापू की श्रीराम कथा का आयोजन 18 मई से - राजस्थान

डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा क्षेत्र में पंचवटी और खडगदा के बीच 18 से 26 मई तक मोरारी बापू की श्रीराम कथा होगी. मोरन नदी के किनारे पर मोरारी बापू का निवास स्थल बानाया जाएगा. भक्तों के लिए भोजन से लेकर चिकित्सा सेवाओं की व्यवस्था होगी.

ख्यात कथाकार मोरारी बापू की श्रीराम कथा का आयोजन
author img

By

Published : May 3, 2019, 8:12 PM IST

डूंगरपुर. सागवाड़ा के खडगदा में होने वाली कथाकार मोरारी बापू की श्रीराम कथा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. श्रीगोवर्धन विद्या विहार और समस्त ग्रामीणों की ओर से कथा का आयोजन हो रहा है. आयोजन समिति से जुड़े डॉ. विमलेश पांड्या ने बताया कि वागड़ क्षेत्र में श्रीगोवर्धन विद्या विहार संस्था पिछले 87 वर्षों से शिक्षा की अलख जगा रहा है. पं. नंदलाल दीक्षित ने इस संस्थान की स्थापना की और पं. शिवनारायण दीक्षित द्वारा इसे आगे बढ़ाया गया है.
पं. शिवनारायण दीक्षित द्वारा कथा का आयोजन किया जाना था, पर इसी बीच उनका निधन हो जाने के बाद कथा का कार्यक्रम अब हितेशनारायण दीक्षित के मार्गदर्शन में होगा.

मोरारी बापू की श्रीराम कथा का आयोजन
ट्रस्टी राधेश्याम दवे और दर्शन दीक्षित ने बताया कि आगामी 18 से 26 मई तक होने वाली 9 दिवसीय श्रीराम कथा के पहले दिन कथा का समय शाम साढ़े चार से साढ़े 6 बजे तक रहेगा. उसके बाद दूसरे दिन से पूर्णाहुति तक रोज सुबह 9. 30 से दोपहर 1. 30 बजे तक बापू द्वारा कथा सुनाई जाएगी.

कथा के लिए गलियाकोट रोड़ पर पंचवटी और खडग़दा के बीच 600 बाई 300 वर्ग फीट का वातानुकूलित डोम पांडाल बनाया जा रहा है. आसपास 300-300 फीट जगह छोडी जाएगी. राम रोटी पांडाल के लिए अलग से तीन डोम बनाए जा रहे हैं. जिसमें सो एक में भोजन तैयार किया जाएगा और दो में 25 से 30 हजार लोगों को भोजन कराने की व्यवस्था रहेगी.
दर्शनार्थियों के लिए वाहन पार्किंग के साथ ही ड्राइवर के लिए छाया, पानी और विश्राम की व्यवस्था की जाएगी. दूर दराज से कथा सुनने आने वाले भक्तों के लिए आयोजकों की तरफ से करीब 5 हजार लोगों के ठहरने की निशुल्क व्यवस्था रहेगी. जिसके लिए विद्यानगर पंचवटी, पाटीदार बालिका छात्रावास पुनर्वास कॉलोनी और गोवर्धन विद्याविहार में पूर्व पंजीयन के आधार आवास उपलब्ध होगा.

कथा स्थल के पास मोरन नदी के किनारे पर विद्याविहार के हॉस्टल में चित्रकूट के नाम से पर्णकुटी का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें ख्यात वाचक संत मोरारी बापू का निवास स्थल बनाया गया है. कथा आयोजन स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था रहेगी. जिसमें झील अस्पताल की तरफ से एक एंबुलेंस, दो डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ के साथ जांच और दवाई की व्यवस्था रहेगी. वहीं सरकारी अस्पताल की तरफ से प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था रहेगी. श्रीगोवर्धन विद्या विहार के पूर्व सचिव स्व. शिवनारायण दीक्षित की स्मृति में नैत्र चिकित्सा शिविर और स्वेच्छिक रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा.

डूंगरपुर. सागवाड़ा के खडगदा में होने वाली कथाकार मोरारी बापू की श्रीराम कथा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. श्रीगोवर्धन विद्या विहार और समस्त ग्रामीणों की ओर से कथा का आयोजन हो रहा है. आयोजन समिति से जुड़े डॉ. विमलेश पांड्या ने बताया कि वागड़ क्षेत्र में श्रीगोवर्धन विद्या विहार संस्था पिछले 87 वर्षों से शिक्षा की अलख जगा रहा है. पं. नंदलाल दीक्षित ने इस संस्थान की स्थापना की और पं. शिवनारायण दीक्षित द्वारा इसे आगे बढ़ाया गया है.
पं. शिवनारायण दीक्षित द्वारा कथा का आयोजन किया जाना था, पर इसी बीच उनका निधन हो जाने के बाद कथा का कार्यक्रम अब हितेशनारायण दीक्षित के मार्गदर्शन में होगा.

मोरारी बापू की श्रीराम कथा का आयोजन
ट्रस्टी राधेश्याम दवे और दर्शन दीक्षित ने बताया कि आगामी 18 से 26 मई तक होने वाली 9 दिवसीय श्रीराम कथा के पहले दिन कथा का समय शाम साढ़े चार से साढ़े 6 बजे तक रहेगा. उसके बाद दूसरे दिन से पूर्णाहुति तक रोज सुबह 9. 30 से दोपहर 1. 30 बजे तक बापू द्वारा कथा सुनाई जाएगी.

कथा के लिए गलियाकोट रोड़ पर पंचवटी और खडग़दा के बीच 600 बाई 300 वर्ग फीट का वातानुकूलित डोम पांडाल बनाया जा रहा है. आसपास 300-300 फीट जगह छोडी जाएगी. राम रोटी पांडाल के लिए अलग से तीन डोम बनाए जा रहे हैं. जिसमें सो एक में भोजन तैयार किया जाएगा और दो में 25 से 30 हजार लोगों को भोजन कराने की व्यवस्था रहेगी.
दर्शनार्थियों के लिए वाहन पार्किंग के साथ ही ड्राइवर के लिए छाया, पानी और विश्राम की व्यवस्था की जाएगी. दूर दराज से कथा सुनने आने वाले भक्तों के लिए आयोजकों की तरफ से करीब 5 हजार लोगों के ठहरने की निशुल्क व्यवस्था रहेगी. जिसके लिए विद्यानगर पंचवटी, पाटीदार बालिका छात्रावास पुनर्वास कॉलोनी और गोवर्धन विद्याविहार में पूर्व पंजीयन के आधार आवास उपलब्ध होगा.

कथा स्थल के पास मोरन नदी के किनारे पर विद्याविहार के हॉस्टल में चित्रकूट के नाम से पर्णकुटी का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें ख्यात वाचक संत मोरारी बापू का निवास स्थल बनाया गया है. कथा आयोजन स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था रहेगी. जिसमें झील अस्पताल की तरफ से एक एंबुलेंस, दो डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ के साथ जांच और दवाई की व्यवस्था रहेगी. वहीं सरकारी अस्पताल की तरफ से प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था रहेगी. श्रीगोवर्धन विद्या विहार के पूर्व सचिव स्व. शिवनारायण दीक्षित की स्मृति में नैत्र चिकित्सा शिविर और स्वेच्छिक रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा.

Intro:डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा क्षेत्र में गलियाकोट रोड़ पर पंचवटी और खडग़दा के बीच 18 से 26 मई तक होगी मोरारी बापू की श्रीराम कथा,

तैयारियां शुरू :

सागवाड़ा (डूंगरपुर) । खडग़दा में ख्यात कथाकार मोरारी बापू की श्रीराम कथा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। श्रीगोवर्धन विद्या विहार और समस्त ग्रामीणों की ओर से कथा का आयोजन हो रहा है । आयोजन समिति से जुड़े डॉ. विमलेश पंड्या ने बताया कि वागड़ क्षेत्र में श्रीगोवर्धन विद्या विहार संस्था पिछले 87 वर्षों से शिक्षा की अलख जगा रहा है। पं. नंदलाल दीक्षित ने इस संस्थान की स्थापना की और पं. शिवनारायण दीक्षित द्वारा इसे आगे बढाया। पं. शिवनारायण दीक्षित द्वारा कथा का आयोजन कराया जाना था, पर इस बीच उनका निधन हो जाने के बाद यह श्रीराम कथा कार्यक्रम अब हितेशनारायण दीक्षित के मार्गदर्शन में होगा। ट्रस्टी राधेश्याम दवे और दर्शन दीक्षित ने बताया कि संस्था में हर वर्ग के बच्चों को निशुल्क शिक्षा और आवास की व्यवस्था दी जा रही है। वहीं संस्कृत, संस्कृति और संस्कारों के व्यापक प्रचार के लिए कथा आयोजन जैसे उपक्रम संस्था के माध्यम से हो रहे हैं ।
Body:
गलियाकोट रोड़ पर पंचवटी और खडग़दा के बीच बन रहा है 600 गुणा 300 वर्ग फीट के वातानुकुलित डोम पांडाल :
आगामी 18 से 26 मई तक 9 दिवसीय श्रीराम कथा के पहले दिन कथा का समय शाम 4.30 से 6.30 बजे तक रहेगा। उसके बाद पूर्णाहुति तक रोज सुबह 9. 30 से दोपहर 1. 30 बजे तक बापू द्वारा कथा सुनाई जाएगी। कथा के लिए गलियाकोट रोड़ पर पंचवटी और खडग़दा के बीच 600 गुणा 300 वर्ग फीट का वातानुकुलित डोम पांडाल बनाया जा रहा है। आसपास 300-300 फीट जगह छोडी जाएगी। राम रोटी पांडाल के लिए अलग से तीन डोम बनाए जा रहे हैं। जिसमें एक में भोजन तैयार किया जाएगा और दो में 25 से 30 हजार लोगों को भोजन कराने की व्यवस्था रहेगी। दर्शनार्थियों के लिए वाहन पार्किंग के साथ ही ड्राईवर के लिए छाया, पानी और विश्राम की व्यवस्था रहेगी। दूर दराज से कथा सुनने आने वाले भक्तों के लिए आयोजकों की तरफ से करीब 5 हजार लोगों के ठहरने की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। जिसके लिए विद्यानगर पंचवटी, पाटीदार बालिका छात्रावास पुनर्वास कॉलोनी और गोवर्धन विद्याविहार में पूर्व पंजीयन के आधार पर ठहरने की व्यवस्था रहेगी। ।Conclusion:पर्णकुटी में ठहरेंगे बापू :
कथा स्थल के पास मोरन नदी के किनारे पर विद्याविहार के हॉस्टल में चित्रकूट के नाम से पर्णकुटी का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें ख्यात वाचक संत मोरारी बापू का निवास रहेगा। कथा आयोजन स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था रहेगी। जिसमें झील अस्पताल की तरफ से एक एंबुलेंस, दो डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ के साथ जांच और दवाई की व्यवस्था रहेगी। वहीं सरकारी अस्पताल की तरफ से प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था रहेगी। श्रीगोवर्धन विद्या विहार के पूर्व सचिव स्व. शिवनारायण दीक्षित की स्मृति में नैत्र चिकित्सा शिविर और स्वेच्छिक रक्तदान शिविर भी लगेगा।
-------------------------------------
फोटो: श्रीगोवर्धन विद्या विहार में कथा की जानकारी देते सचिव दीक्षित व अन्य।
फोटो : ख्यात कथावाचक मोरारी बापू ।
वीडियो क्लिप: श्रीराम कथा से जुड़ी जानकारी देते गौवर्धन विद्याविहार के सचिव दीक्षित व अन्य।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.