ETV Bharat / state

डूंगरपुर: NSUI ने कृषि उपज मंडी के सामने किया प्रदर्शन, जलाई कृषि बिल की प्रतियां

डूंगरपुर में कृषि विधेयक के खिलाफ लगातार कांग्रेस आंदोलनरत है. बुधवार को कांग्रेस के यूथ संगठन एनएसयूआई ने कृषि उपज मंडी के सामने प्रदर्शन किया है. इस दौरान एनएसयूआई ने कृषि विधेयक का विरोध करते हुए उसकी प्रतियां जलाई है.

Dungarpur news, NSUI demonstrated,  Agricultural bill
एनएसयूआई ने कृषि उपज मंडी के सामने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 3:52 PM IST

डूंगरपुर. केंद्र सरकार की ओर से पारित कृषि विधेयक को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा की मोदी सरकार पर हमलावर है. इसी के तहत कांग्रेस से जुड़े संगठन एनएसयूआई के युवाओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया है. एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अरविंद के नेतृत्व में युवा माथुगामड़ा रोड स्थित कृषि उपज मंडी पर एकत्रित हुए. इसके बाद केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.

एनएसयूआई ने कृषि उपज मंडी के सामने किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- कृषि विधेयकों के मुद्दे पर आज राष्ट्रपति से मिलेंगे विपक्षी दलों के पांच सांसद

इस दौरान एनएसयूआई ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया और कृषि विधेयक की प्रतियां जलाकर विरोध जताया है. एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अरविंद ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से पारित तीनो कृषि विधेयक किसान विरोधी है. इससे किसानों को फायदा होने की बजाय भारी नुकसान होगा.

यह भी पढ़ें- आज CM गहलोत ने किया भूमिगत मेट्रो का उद्धाटन, मानसरोवर से चांदपोल तक दौड़ेगी मेट्रो

उन्होंने कहा कि किसानों की खेतीबाड़ी बड़े उद्योगपतियों और पूंजीपतियों के पास चली जाएगी, जिससे किसानों की खेती पर कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार बढ़ेगा. एनएसयूआई ने कृषि बिल का विरोध जताते हुए केंद्र सरकार से इसे वापस लेने की गुहार लगाई है. साथ ही ऐसा नहीं होने पर कांग्रेस के साथ एनएसयूआई की ओर से भी आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. इस दौरान एनएसयूआई के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डूंगरपुर. केंद्र सरकार की ओर से पारित कृषि विधेयक को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा की मोदी सरकार पर हमलावर है. इसी के तहत कांग्रेस से जुड़े संगठन एनएसयूआई के युवाओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया है. एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अरविंद के नेतृत्व में युवा माथुगामड़ा रोड स्थित कृषि उपज मंडी पर एकत्रित हुए. इसके बाद केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.

एनएसयूआई ने कृषि उपज मंडी के सामने किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- कृषि विधेयकों के मुद्दे पर आज राष्ट्रपति से मिलेंगे विपक्षी दलों के पांच सांसद

इस दौरान एनएसयूआई ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया और कृषि विधेयक की प्रतियां जलाकर विरोध जताया है. एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अरविंद ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से पारित तीनो कृषि विधेयक किसान विरोधी है. इससे किसानों को फायदा होने की बजाय भारी नुकसान होगा.

यह भी पढ़ें- आज CM गहलोत ने किया भूमिगत मेट्रो का उद्धाटन, मानसरोवर से चांदपोल तक दौड़ेगी मेट्रो

उन्होंने कहा कि किसानों की खेतीबाड़ी बड़े उद्योगपतियों और पूंजीपतियों के पास चली जाएगी, जिससे किसानों की खेती पर कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार बढ़ेगा. एनएसयूआई ने कृषि बिल का विरोध जताते हुए केंद्र सरकार से इसे वापस लेने की गुहार लगाई है. साथ ही ऐसा नहीं होने पर कांग्रेस के साथ एनएसयूआई की ओर से भी आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. इस दौरान एनएसयूआई के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.