डूंगरपुर. प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है तो डूंगरपुर जिला प्रदेश में टॉप 5 जिलों में शामिल है, जिनमें सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस आ रहे है. पिछले 9 दिनों में डूंगरपुर जिले में एक हजार 250 कोरोना पोजिटिव केस आये है. वहीं कोरोना से 5 मौते भी हुई है.
बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते डूंगरपुर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है. डूंगरपुर जिले में कोरोना के आंकड़ों पर गौर करें तो 30 मार्च को 107 मरीज, 31 मार्च को 64, एक अप्रैल को 100, 2 अप्रैल को 128, 3 अप्रैल को 123, 4 अप्रैल को 103, 5 अप्रैल को 124, 6 अप्रैल को 137, 7 अप्रैल को 139 और 8 अप्रैल को 215 केस पॉजिटिव आए हैं.
पढ़ें- राजस्थान में कैंसर दवाओं का टोटा, निशुल्क दवा योजना के तहत मरीजों को नहीं मिल रही Medicine
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने डूंगरपुर शहर के 5 वार्डों में और सागवाड़ा नगर के सलाटवाड़ा, ओबरी, सेमलिया, कतिसोर और निठाउवा में कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं डूंगरपुर शहर और सागवाड़ा शहर में रात्रिकालीन कर्फ्यू भी लगा दिया है. कोरोना से बचाव के लिए डूंगरपुर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने जिलेवासियों से कोरोना की गाइडलाइन की पालना करने का आव्हान करने के साथ 45 साल से अधिक के उम्र वाले लोगों से कोरोना वैक्सीन लगाने का भी आव्हान किया है.