डूंगरपुर. प्रदेश के जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया शनिवार को डूंगरपुर जिले की सागवाडा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. मंत्री मालवीया ने एआईसीसी सदस्य दिनेश खोडनिया के साथ सरोदा में उप तहसील और ओबरी में तहसील कार्यालय का उद्घाटन किया. मंत्री मालवीया ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में वातावरण होने का दावा किया और भाजपा की परिवर्तन यात्रा को फेल बताया.
प्रदेश के जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया जब सागवाडा पहुंचे, तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मंत्री मालवीया ने एआईसीसी सदस्य दिनेश खोडनिया के साथ सरोदा में उप तहसील और ओबरी में तहसील कार्यालय का उद्घाटन किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार और सागवाडा नगरपालिका के अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया भी मौजूद रहे. मंत्री मालवीया ने कहा कि वे पूरे राजस्थान का दौरा कर रहे हैं. वहीं पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में जो वातावरण देखने को मिल रहा है, वो उन्होंने जीवन में कभी नहीं देखा है.
उन्होंने आमजन से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोट करने का आव्हान किया. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के रिपीट होने पर डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलो में किसानों के खेतों तक पानी पहुंचे इसके लिए एक मास्टर प्लान बनाकर राहत पहुंचाने का भी वायदा किया. मंत्री मालवीया ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा को फेल बताते हुए कहा कि भाजपा की इस यात्रा में लोग ही नहीं आ रहे हैं.