डूंगरपुर. जिले के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा देवल में बड़ी चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है. जिसमें लॉकर रूम न टूटने पर बड़ी वारदात होने से बच गई. बता दें कि, लॉकर में 6 लाख 38 हजार रुपए का कैश पड़ा था.
बता दें कि शुक्रवार शाम के समय कामकाज निपटाने के बाद बैंककर्मी ताला लगाकर अपने घर गए थे. शनिवार सुबह लौटकर देखा तो बैंक के अंदर पूरा सामान बिखरा हुआ पड़ा था. बैंक के पीछे की तरफ की जाली टूटी हुई खेतों में पड़ी थी और स्ट्रांग रूम के ताले भी टूट पड़े थे.
पढ़ें: प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान...16 नवंबर को होगा मतदान
साथ ही बैंक के सीसीटीवी कैमरे के तार कटे हुए थे और डीवीआर गायब था. वहीं बैंक के लॉकर रूम को भी तोड़ने का प्रयास किया गया था. इसके बाद बैंककर्मियों ने देवल पुलिस चौकी पर सूचना दी. जिस पर चौकी प्रभारी गिरिराजसिंह मौके पर पंहुचे और घटना की जानकारी ली.
वहीं मौके पर सदर थानाधिकारी कैलाश सोनी भी पहुंचे और मौके का मुआयना किया. साथ ही आसपास के गांव और अन्य जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने के प्रयास शुरू कर दिए. पुलिस ने मामले में चोरों की तलाश शुरू कर दी है.