डूंगरपुर. जिले के विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम हॉल में गुरुवार को देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों की लॉटरी निकाली गई. जिसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर कानाराम और एसपी जय यादव की.
इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से पूरी पारदर्शिता बरती गई. सबसे पहले डूंगरपुर शहर और सागवाड़ा में अंग्रेजी शराब की 10 दुकानों के लिए लॉटरी हुई. वहीं इसके बाद देशी और कंपोजिट की 28 दुकानों के लिए लॉटरी निकाली गई.
इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी महेंद्रसिंह शेखावत ने बताया की डूंगरपुर में अंग्रेजी की 10 दुकान, देशी और कंपोजिट की 28 दुकानों के लिए 1 हजार 669 आवेदन आये थे, जिसमें देशी और कंपोजिट शराब की 28 दुकानों के लिए कुल 476 आवेदन में से लॉटरी निकाली गई, तो वहीं अंग्रेजी शराब की 10 दुकानों के लिए 1193 आवेदन में से लॉटरी निकाली गई. जिला आबकारी अधिकारी शेखावत ने बताया की इन आवेदनों से विभाग को 5 करोड़ 70 हजार का राजस्व प्राप्त हुआ है.