ETV Bharat / state

गुजरात सीमा से सटे भुवाली गांव में रिहायशी घर से पकड़ी 20 लाख की पंजाब निर्मित अवैध शराब

डूंगरपुर में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी निरोधक दल ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. गुजरात से सटे राजस्थान के डूंगरपुर जिले के एक ही घर से 20 लाख रुपये की करीब 450 पेटी अवैश शराब बरामद की गयी हैं.

author img

By

Published : Jul 31, 2019, 7:23 PM IST

Liquor seized in rajasthan gujrat border worth 20 lakhs in dungarpur

डूंगरपुर. राजस्थान-गुजरात की सीमा से सटे डूंगरपुर रे भुवाली गांव में एक रिहायशी घर से 20 लाख रुपये की करीब 450 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है. मौके से शराब तस्कर गायब है जिसकी तालाश अब भी जारी है.

जानकारी के अनुसार आबकारी निरोधक दल को सूचना मिली कि जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के भुवाली के पास एक घर मे अवैध शराब रखी हुई है. जिसे तस्करी के माध्यम से तश्कर गुजरात ले जाने की फिराक में है. इस पर सहायक आबकारी अधिकारी मदनलाल, आबकारी निरीक्षक राजीव सिंह और प्रशिक्षु निरीक्षक जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम भुवाली पंहुची. जहां शांति पुत्र कावा हड़ात के एक पक्के रिहायशी मकान के अंदर कमरे में अवैध शराब भरी हुई मिली. बता दें कि यह गांव, राजस्थान-गुजरात सीमा पर स्थित है.

गुजरात सीमा से सटे भुवाली गांव में रिहायशी घर से पकड़ी 20 लाख की पंजाब निर्मित अवैध शराब

पढ़े- डूंगरपुर में भी प्राइवेट बस एसोसिएशन हड़ताल पर उतरा, टैक्स बढ़ोतरी का विरोध

राजस्थान में बिक्री के लिए प्रतिबंधित पंजाब निर्मित अवैध शराब को जब्त कर लिया गया, जिसमें करीब 450 कार्टून अवैध शराब जब्त की गई. जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है. आबकारी दल ने बताया कि शराब को यहां से छोटी-छोटी गाड़ियों में तस्करी कर गुजरात भेजा जाने वाला था. जबकि गुजरात में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. फिलहाल आबकारी दल आरोपी की तलाश कर रही है.

डूंगरपुर. राजस्थान-गुजरात की सीमा से सटे डूंगरपुर रे भुवाली गांव में एक रिहायशी घर से 20 लाख रुपये की करीब 450 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है. मौके से शराब तस्कर गायब है जिसकी तालाश अब भी जारी है.

जानकारी के अनुसार आबकारी निरोधक दल को सूचना मिली कि जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के भुवाली के पास एक घर मे अवैध शराब रखी हुई है. जिसे तस्करी के माध्यम से तश्कर गुजरात ले जाने की फिराक में है. इस पर सहायक आबकारी अधिकारी मदनलाल, आबकारी निरीक्षक राजीव सिंह और प्रशिक्षु निरीक्षक जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम भुवाली पंहुची. जहां शांति पुत्र कावा हड़ात के एक पक्के रिहायशी मकान के अंदर कमरे में अवैध शराब भरी हुई मिली. बता दें कि यह गांव, राजस्थान-गुजरात सीमा पर स्थित है.

गुजरात सीमा से सटे भुवाली गांव में रिहायशी घर से पकड़ी 20 लाख की पंजाब निर्मित अवैध शराब

पढ़े- डूंगरपुर में भी प्राइवेट बस एसोसिएशन हड़ताल पर उतरा, टैक्स बढ़ोतरी का विरोध

राजस्थान में बिक्री के लिए प्रतिबंधित पंजाब निर्मित अवैध शराब को जब्त कर लिया गया, जिसमें करीब 450 कार्टून अवैध शराब जब्त की गई. जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है. आबकारी दल ने बताया कि शराब को यहां से छोटी-छोटी गाड़ियों में तस्करी कर गुजरात भेजा जाने वाला था. जबकि गुजरात में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. फिलहाल आबकारी दल आरोपी की तलाश कर रही है.

Intro:डूंगरपुर। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी निरोधक दल ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। गुजरात राज्य की सीमा से सटे डूंगरपुर जिले के भुवाली गांव में एक रिहायशी घर से 20 लाख रुपये की करीब 450 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है। मामले में शराब तस्कर की तलाश कर रही है।


Body:आबकारी निरोधक दल को सूचना मिली बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के भुवाली के पास एक घर मे अवैध शराब रखी हुई है जिसे तस्करी कर गुजरात ले जाने की फिराक में है। इस पर सहायक आबकारी अधिकारी मदनलाल, आबकारी निरीक्षक राजीवसिंह और प्रशिक्षु निरीक्षक जितेंद्रसिंह के नेतृत्व में टीम भुवाली पंहुची जहां शांति पुत्र कावा हड़ात के एक पक्के रिहायशी मकान के अंदर कमरे में अवैध शराब भरी हुई थी। मौके से आरोपी फरार हो गया था।
राजस्थान में बिक्री के लिए प्रतिबंधित पंजाब निर्मित अवैध शराब को जब्त कर लिया। जिसमें करीब 450 कार्टून अवैध शराब जब्त की गई है जिसकी लागत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। आबकारी दल ने बताया कि शराब को यहां लेकर उतारा गया है और फिर इसे छोटी गाड़ियों से तस्कर गुजरात तस्करी के फिराक में थे। जबकि गुजरात मे शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। आबकारी दल आरोपी की तलाश कर रही है।

बाईट- राजीवसिंह, आबकारी निरीक्षक डूंगरपुर।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.