डूंगरपुर. जिले के सदर थाना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शहर में रात के अंधेरे में सड़कों पर वाहन चालकों से मारपीट कर लूटपाट करने वाली गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने डूंगरपुर और उदयपुर जिले में एक दर्जन से ज्यादा लूटपाट की वारदातें को अंजाम दिया है.
सदर थाना सीआई मनीष गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में रात के समय सड़कों पर लगातार लूटपाट की वारदातें बढ़ती जा रही थी. जिस पर लगाम लगाने के लिए एसपी जय यादव के निर्देशन में टीमों का गठन किया गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी रात के अंधेरे में पॉवर बाइक लेकर निकलते है और हथियार दिखाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम को देते है.
पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए रात को पेट्रोलिंग शुरु कर दिया. इस दौरान शहर के फतेहगढ़ पर एक बिना नंबर की पावर बाइक पर 2 युवक घूमते नजर आए, उनकी हरकते संदिग्ध नजर आने पर पुलिस ने बाइक सवारों को थाने लाकर पूछताछ की. पूछताछ के दोरान दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. सीआई ने बताया कि लूटपाट के मामले में नाथूलाल खराड़ी मीणा जिसकी उम्र 19 वर्ष है जो निचला मांडवा उदयपुर का निवासी है और दूसरा अर्जुनलाल खराड़ी जिसकी उम्र 18 वर्ष है उनको गिरफ्तार कर लिया गया है. वही पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के नाम भी बताएं है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
दो मोटरसाइकिल बरामद, दोनों ही चोरी की
पुलिस ने मामले में आरोपी अनिल और राजदीप से चोरी की गई दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है. यह दोनों ही मोटरसाइकिल आरोपियों ने 6 जुलाई को चोरी की है. बाइक चोरी के बाद आरोपियों ने उनके लोक तोड़ दिए और सीधे ही स्टार्ट कर दी थी. आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के नाम का भी खुलासा किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों आरोपियों ने लूटपाट की वारदात और गैंग में शामिल अपने अन्य साथियों के भी नाम बताए है. जिसमें आरोपी विनोद ,भगवती खराड़ी, लक्ष्मण खराड़ी, रणजीत खराड़ी, तूफान शामिल है.
आरोपियों ने बताया कि 7 जुलाई की रात को देवल के पास रमेशचंद्र मनात से मारपीट कर 13 हजार 200 रुपये लूट लिए थे. इसके बाद 19 जुलाई की रात को आशीष कुमार को मोतली मोड़ पर रोक कर 5575 रुपये और मोटरसाइकिल की चाबी लूटी थी. इसी तरह 13 जुलाई को दोवड़ा थाना क्षेत्र में हारून मोहम्मद मंसूरी से मारपीट कर 10 हजार रुपये लूटे थे. इसके अलावा आरोपियों ने करीब 15 अन्य लूटपाट, बाइक चोरी की वारदातों को कबूला है. पुलिस आरोपियों से अन्य कई वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है.
लूटपाट करने वाली गैंग में करीब 7 से 8 सदस्य है जो चोरी की पावर बाइक लेकर रात में करीब 8 बजे के बाद सड़कों पर निकलते थे. इसके बाद सुनसान सड़क पर अकेले व्यक्ति को देखकर उसे घेर लेते और फिर डरा-धमकाकर उनसे लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे. बदमाश अपने पास तलवार और अन्य हथियार भी रखा करते थे जब कोई व्यक्ति लूटपाट का विरोध करता था तो वे उन्हें हथियार दिखाकर डराते थे.