डूंगरपुर. पुलिस द्वारा लंबे समय से अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में धंबोला थाना पुलिस को आज यानी मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब से भरी एक बोलेरो जीप जब्त की है.
मामले में धंबोला थाना अधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुजरात बॉर्डर पर नाकाबंदी की गई थी. इस दौरान मुखबिर के सूचना अनुसार एक बोलेरो जीप दिखाई दी. नाकाबंदी देखकर तस्करों ने जीप पहले ही रोक दी और जीप से उतरकर फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने जीप की तलाशी ली तो उसमें से अलग-अलग ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब मिले.
पढ़ें: खिले चेहरेः 14 पाक विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता, मिला प्रमाण पत्र
इसके बाद पुलिस जीप को जब्त कर थाने ले गई और अवौध शराब की पेटियां उतारकर गिनती की गई तो उसमें अवैध शराब के भरे 58 कार्टन बरामद हुए. फिलहाल पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी जीप चालक की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि शराब तस्कर राजस्थान के रास्ते गुजरात में शराब तस्करी कर रहे थे जबकि गुजरात में शराब पर पूर्णतया प्रतिबंध है और आगामी त्योहार के मद्देनजर गुजरात में शराब की तस्करी हो रही है.