अलवर : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार शाम को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया. गंभीर घायल का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक हरियाणा क्षेत्र के निवासी हैं, जो सोमवार शाम अपने घर से बाइक से एग्जाम देने के लिए अलवर आ रहे थे. इस दौरान यह दुर्घटना हुई. दुर्घटना होने के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. स्थानी लोगों की ओर से घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई.
अलवर सदर थाना के एएसआई विजय सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को थाने पर सूचना मिली कि थाना क्षेत्र अंतर्गत छठी मील के पास एक एक्सीडेंट हो गया. इस सूचना पर मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई. उन्होंने बताया कि दो युवक मोईन व इश्ताख हरियाणा से अलवर के एक कॉलेज में पेपर देने के लिए आ रहे थे. इस दौरान छठी मील के पास रॉन्ग साइड में तेज गति से आती हुई एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों युवक गंभीर घायल हो गए.
पढ़ें. बहरोड़: नाबालिग छात्र को स्कूल बस ने मारी टक्कर, हुई मौत
इसके बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल लेकर आया गया. डॉक्टर ने जांच के बाद मोईन (24) को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर घायल इश्ताख का जिला अस्पताल के आईसीयू में इलाज जारी है. एएसआई विजय सिंह ने बताया कि मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर अनुसंधान किया जाएगा.