ETV Bharat / state

'पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान विकास की ऊंचाइयां छू रहा' : सीएम भजनलाल - RAJASTHAN BUDGET 2025

भाजपा विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2025, 7:59 AM IST

Updated : Feb 19, 2025, 8:25 AM IST

जयपुर : प्रदेश की भजनलाल सरकार बुधवार को अपना बजट पेश करने जा रही है. बजट से ठीक एक दिन पहले यानी मंगलवार रात को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. मुख्यमंत्री निवास पर हुई इस बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. हमारी सरकार ने पिछले बजट में सभी विधानसभा क्षेत्रों के विकास के लिए विभिन्न घोषणाएं की और अल्प समय में ही उन घोषणाओं को धरातल पर शुरू करने का काम किया. पिछले बजट की घोषणाओं के भूमि आवंटन संबंधी प्रकरणों में लगभग 99 प्रतिशत प्रकरणों में भूमि आवंटन किया जा चुका है.

व्यापक प्रचार-प्रसार करें : सीएम भजनलाल ने बैठक में विधायकों से कहा कि हमारी सरकार आने वाले बजट में विकास की इसी कड़ी को आगे बढ़ाएगी. उन्होंने सभी विधायकों से कहा कि अपने क्षेत्र से संबंधित बजट घोषणाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें साथ ही आमजन तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं.

पढ़ें. भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट आज होगा पेश, दीया के खजाने से क्या-क्या निकलेगा ?

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विधायक सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि जनहित के मुद्दों पर सरकार का पक्ष मजबूती से रखा जा सके. साथ ही, इस दौरान राज्य सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए प्रभावी रूप से अपनी बात रखें. इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास’ की भावना के साथ कार्य कर रही है. हमारी डबल इंजन की सरकार में केन्द्र सरकार का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है.

जयपुर : प्रदेश की भजनलाल सरकार बुधवार को अपना बजट पेश करने जा रही है. बजट से ठीक एक दिन पहले यानी मंगलवार रात को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. मुख्यमंत्री निवास पर हुई इस बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. हमारी सरकार ने पिछले बजट में सभी विधानसभा क्षेत्रों के विकास के लिए विभिन्न घोषणाएं की और अल्प समय में ही उन घोषणाओं को धरातल पर शुरू करने का काम किया. पिछले बजट की घोषणाओं के भूमि आवंटन संबंधी प्रकरणों में लगभग 99 प्रतिशत प्रकरणों में भूमि आवंटन किया जा चुका है.

व्यापक प्रचार-प्रसार करें : सीएम भजनलाल ने बैठक में विधायकों से कहा कि हमारी सरकार आने वाले बजट में विकास की इसी कड़ी को आगे बढ़ाएगी. उन्होंने सभी विधायकों से कहा कि अपने क्षेत्र से संबंधित बजट घोषणाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें साथ ही आमजन तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं.

पढ़ें. भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट आज होगा पेश, दीया के खजाने से क्या-क्या निकलेगा ?

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विधायक सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि जनहित के मुद्दों पर सरकार का पक्ष मजबूती से रखा जा सके. साथ ही, इस दौरान राज्य सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए प्रभावी रूप से अपनी बात रखें. इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास’ की भावना के साथ कार्य कर रही है. हमारी डबल इंजन की सरकार में केन्द्र सरकार का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है.

Last Updated : Feb 19, 2025, 8:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.