डूंगरपुर. पुलिस महानिरीक्षक रेंज उदयपुर विनिता ठाकुर सोमवार देर शाम अचानक डूंगरपुर पहुंची. यहां उन्होंने जिले में आपराधिक गतिविधियों के साथ ही उन पर की जा रही कार्रवाई के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान आईजी ने खासकर प्रमोद शर्मा हत्याकांड की वारदात के बारे में जानकारी ली.
आईजी विनिता ठाकुर औचक निरीक्षण को लेकर डूंगरपुर पहुंची थी. कलेक्ट्रेट परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एसपी जय यादव, एएसपी अशोक कुमार, डीएसपी अनिल मीणा ने स्वागत किया. इसके बाद आईजी एसपी ऑफिस पहुंचीं. जहां उन्होंने जिले में अपराधों के बारे में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें : ACB ने 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते पीएचईडी विभाग के AO को किया ट्रैप
आईजी ने 23 जुलाई को हुए प्रमोद शर्मा हत्याकांड को लेकर भी अब तक की तफ्तीश के बारे में जानकारी ली. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए आईजी ने कहा कि पुलिस की जांच सही दिशा में चल रही है और जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा भी किया जाएगा.
शराब तस्करी को लेकर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश
आईजी ने गुजरात से सटे डूंगरपुर जिले की सीमा से शराब तस्करी को लेकर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके अलावा जिले में नशे की गिरफ्त में आ रहे युवाओं को लेकर कहा कि नशे को लेकर एक अभियान चलाया जाएगा और जहां भी ऐसे लोग लिप्त है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि संभाग में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखना ही पहली प्राथमिकता बताया.