ETV Bharat / state

डूंगरपुर: बालिका स्कूलों में धूल फांक रही गरिमा पेटियां - Dust fluttering dignity boxes

सरकार ने स्कूलों में पढ़ने वाली बेटियों की शिकायतें सुनने के लिए दो साल पहले स्कूलों में गरिमा पेटी लगाने की योजना शुरू की थी. लेकिन हालात यह है कि अब पेटियां स्कूलों के कबाड़ में धूल फांक रही है.

डूंगरपुर न्यूज, dungarpur latest news, धूल फांक रही गरिमा पेटियां , बालिका स्कूल, Dust fluttering dignity boxes, girls' school, Garima Pettis are not available
बालिका स्कूलों में धूल फांक रही गरिमा पेटियां
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 9:29 AM IST

डूंगरपुर. देश मे बेटियों के साथ दुष्कर्म और उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं. जिन्हें रोकने के लिए सरकारें नाकाम दिख रही हैं. बता दें कि सरकार ने स्कूलों में बेटियों की शिकायतें सुनने के लिए दो साल पहले गरिमा पेटी लगाने की योजना शुरू की. बता दें कि अब यह पेटियां स्कूलों के कबाड़ में धूल फांक रही है.

बता दें कि इसी बात की पुष्टि करने के लिए ईटीवी भारत सरकारी स्कूलों में पहुंचा तो स्कूल प्रिंसिपल और गरिमा पेटी के प्रभारी पेटियों को दफ्तर के अंदर से बाहर निकालते दिखे. कई स्कूलों में पेटियां तो थी, लेकिन इनमें शिकायतों व बेटियों की समस्या के नाम पर पिछले दो सालों में इक्का-दुक्का ही शिकायते आई. हालांकि इसे लेकर स्कूल प्रशासन भी गंभीर नजर नहीं आया, क्योंकि गरिमा पेटियां केवल खानापूर्ति बनाकर स्कूल के कबाड़ या ऑफिस में रख दी गई, जहां पेटियां धूल फांक रही हैं.

बालिका स्कूलों में धूल फांक रही गरिमा पेटियां

डूंगरपुर शहर के सबसे बड़े देवेंद्र कन्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल के बाहर कहीं भी गरिमा पेटी नजर नहीं आई. जबा स्कूल स्टाफ से इस बारे में पूछा तब उन्होंने बताया कि मन की बात और गरिमा पेटी बनाई हुई है, जिसे प्रिंसिपल रूम के अंदर बने ऑफिस में से निकाल कर बाहर रखा गया, लेकिन इसमें एक भी शिकायत नहीं थी. जब इसमें आने वाली शिकायतों के बारे में पूछा तो बताया कि पिछले दो सालों में केवल 1 शिकायत ही आई है और वह भी स्कूल में स्टाफ की कमी को लेकर थी, जिसका बाद में समाधान कर दिया गया था.

वहीं गरिमा पेटी के प्रभारी से इस बारे में पूछा तो बताया कि स्कूल में बेटियों को कोई भी शिकायत नहीं रहती है और कुछ बात होती है तो वे सीधे ही उनसे बात कर लेती हैं. वहीं पुलिस भी लगातार स्कूल के आसपास पेट्रोलिंग करती है, जिस कारण कोई दिक्कत नहीं है.

यह भी पढ़ें : हैदराबाद रेप-हत्याकांड : SIT ने शुरू की पुलिस एनकाउंटर की जांच

इसी तरह सागवाड़ा के राजकीय वाडेल उच्च माध्यमिक विधायक में गरिमा पेटी ही नहीं थी, तो वहीं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय साबला में अक्षय पेटी को ही गरिमा पेटी बताकर दिखाया गया, लेकिन इनमें बेटियों की शिकायत व समस्या सुनने के लिए कोई इंतजाम नहीं था. ऐसे में बेटियां अपने मन की बात को किस तरह से बताएंगी. वहीं दूसरी ओर सरकार की मंशा भी पूरी होती नजर नहीं आ रही है.

डूंगरपुर. देश मे बेटियों के साथ दुष्कर्म और उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं. जिन्हें रोकने के लिए सरकारें नाकाम दिख रही हैं. बता दें कि सरकार ने स्कूलों में बेटियों की शिकायतें सुनने के लिए दो साल पहले गरिमा पेटी लगाने की योजना शुरू की. बता दें कि अब यह पेटियां स्कूलों के कबाड़ में धूल फांक रही है.

बता दें कि इसी बात की पुष्टि करने के लिए ईटीवी भारत सरकारी स्कूलों में पहुंचा तो स्कूल प्रिंसिपल और गरिमा पेटी के प्रभारी पेटियों को दफ्तर के अंदर से बाहर निकालते दिखे. कई स्कूलों में पेटियां तो थी, लेकिन इनमें शिकायतों व बेटियों की समस्या के नाम पर पिछले दो सालों में इक्का-दुक्का ही शिकायते आई. हालांकि इसे लेकर स्कूल प्रशासन भी गंभीर नजर नहीं आया, क्योंकि गरिमा पेटियां केवल खानापूर्ति बनाकर स्कूल के कबाड़ या ऑफिस में रख दी गई, जहां पेटियां धूल फांक रही हैं.

बालिका स्कूलों में धूल फांक रही गरिमा पेटियां

डूंगरपुर शहर के सबसे बड़े देवेंद्र कन्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल के बाहर कहीं भी गरिमा पेटी नजर नहीं आई. जबा स्कूल स्टाफ से इस बारे में पूछा तब उन्होंने बताया कि मन की बात और गरिमा पेटी बनाई हुई है, जिसे प्रिंसिपल रूम के अंदर बने ऑफिस में से निकाल कर बाहर रखा गया, लेकिन इसमें एक भी शिकायत नहीं थी. जब इसमें आने वाली शिकायतों के बारे में पूछा तो बताया कि पिछले दो सालों में केवल 1 शिकायत ही आई है और वह भी स्कूल में स्टाफ की कमी को लेकर थी, जिसका बाद में समाधान कर दिया गया था.

वहीं गरिमा पेटी के प्रभारी से इस बारे में पूछा तो बताया कि स्कूल में बेटियों को कोई भी शिकायत नहीं रहती है और कुछ बात होती है तो वे सीधे ही उनसे बात कर लेती हैं. वहीं पुलिस भी लगातार स्कूल के आसपास पेट्रोलिंग करती है, जिस कारण कोई दिक्कत नहीं है.

यह भी पढ़ें : हैदराबाद रेप-हत्याकांड : SIT ने शुरू की पुलिस एनकाउंटर की जांच

इसी तरह सागवाड़ा के राजकीय वाडेल उच्च माध्यमिक विधायक में गरिमा पेटी ही नहीं थी, तो वहीं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय साबला में अक्षय पेटी को ही गरिमा पेटी बताकर दिखाया गया, लेकिन इनमें बेटियों की शिकायत व समस्या सुनने के लिए कोई इंतजाम नहीं था. ऐसे में बेटियां अपने मन की बात को किस तरह से बताएंगी. वहीं दूसरी ओर सरकार की मंशा भी पूरी होती नजर नहीं आ रही है.

Intro:डूंगरपुर। देश मे बेटियों के साथ दुष्कर्म और उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही है तो सरकारें इन वारदातों को रोकने में नाकाम दिख रही है। वहीं सरकार ने स्कूलों में पढ़ने वाली बेटियों की शिकायतें सुनने के लिए दो साल पहले स्कूलों में गरिमा पेटी लगाने की योजना शुरू की, लेकिन हालात यह है कि अब पेटियां स्कूलो के कबाड़ में धूल फांक रही है। Body:ऐसे ही नजारे ईटीवी भारत को देखने को मिले। स्कूल प्रिंसिपल ओर गरिमा पेटी के प्रभारी पेटियों को दफ्तर के अंदर से बाहर निकालते दिखे। कई स्कूलों में पेटियां तो थी, लेकिन इनमें शिकायतों व बेटियों की समस्या के नाम पर पिछले दो सालों में इक्का-दुक्का ही शिकायते आई। हालांकि इसे लेकर स्कूल प्रशासन भी गंभीर नजर नहीं आया, क्योंकि गरिमा पेटियां केवल खानापूर्ति की बनाकर स्कूल के कबाड़ या ऑफिस में रख दी गई, जहां पेटियां धूल फांक रही है।
डूंगरपुर शहर के सबसे बड़े देवेंद्र कन्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल में बाहर कहीं भी गरिमा पेटी नजर नहीं आई तो स्कूल स्टाफ से इस बारे में पूछा तब उन्होंने बताया कि मन की बात और गरिमा पेटी बनाई हुई है, जिसे वे प्रिंसिपल रूम के अंदर ही बने ऑफिस में से निकाल कर बाहर रखी गई। लेकिन इसमें एक भी शिकायत नहीं थी। जब इसमें आने वाली शिकायतों के बारे में पूछा तो बताया कि पिछले दो सालों में केवल 1 शिकायत ही आई है और वह भी स्कूल में स्टाफ की कमी को लेकर थी, जिसका बाद में समाधान कर दिया गया।
वहीं गरिमा पेटी के प्रभारी से इस बारे में पूछा तो बताया कि स्कूल में बेटियों को कोई भी शिकायत नही रहती है, ओर कुछ बात होती है तो वे सीधे ही उनसे बात कर लेती है। वहीं पुलिस भी लगातार स्कूल के आसपास पेट्रोलिंग करती है, जिस कारण कोई दिक्कत नही है।
इसी तरह सागवाड़ा के राजकीय वाडेल उच्च माध्यमिक विधायक में गरिमा पेटी ही नहीं थी तो वही राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय साबला में अक्षय पेटी को ही गरिमा पेटी बताकर दिखाई गई। लेकिन इनमें बेटियों की शिकायत व समस्या सुनने के लिए कोई इंतजाम नही था। ऐसे में बेटियां अपने मन की बात को किस तरह से बताएं ओर सरकार की मंशा भी पूरी होती नजर नही आ रही है।

बाईट: वंदना सोलोमन, प्रभारी गरिमा पेटी देवेंद्र बालिका स्कूल डूंगरपुर।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.