डूंगरपुर. बसंत पंचमी के अवसर पर शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को गार्गी पुरस्कार और इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर आयोजित समारोह में जिले की होनहार 1,268 बेटियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया. ईनाम पाकर बेटियों के चेहरों पर खुशी छा गई.
डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर ब्लॉक स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह देवेंद्र बालिका स्कूल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा थे. कार्यक्रम में पूर्व प्रधान लक्ष्मण कोटेड, शिक्षा विभाग से हेमंत पंडया सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि आज के समय में बेटियां हर मुकाम पर अपना परचम लहरा रही है. उन्होंने बेटियों को जिला और प्रदेश स्तर पर अच्छे नंबर लाकर जिले का नाम रोशन करने की अपील की. कार्यक्रम में 179 बेटियों को गार्गी पुरस्कार और 5 बेटियों को इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
जिसमें कुल 1,268 बेटियों को सम्मानित किया गया है. इसमें आसपुर में 196, दोवड़ा में 86, गलियाकोट में 138, सीमलवाड़ा में 71, साबला में 66, सागवाड़ा में 437, बिछीवाड़ा में 44, चिखली में 19 और झोंथरी में 27 बेटियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया.