डूंगरपुर. जिले की पंचायत समिति बिछीवाड़ा के ग्राम पंचायत वीरपुर मेवाड़ा निचला झापा निवासी स्वतंत्रता सेनानी जीवा भाई ने बुधवार को अंतिम सांस ली. इस मौके पर जिला कलेक्टर कानाराम और जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने निचला झापा उनके निवास स्थान पर पहुंचकर अंतिम दर्शन कर पुष्प चक्र अर्पित किया.
वहीं पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, पूर्व प्रधान लक्ष्मण कोटेड, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक गणपति महावर, एसडीएम बिछीवाड़ा राजेश कुमार नायक ने पुष्प हार चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय जीवा भाई के बड़े पुत्र कमलाशंकर भगोरा ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस मौके पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
यह भी पढ़ेंः पंचतत्व में विलीन हुए स्वतंत्रता सेनानी ईश्वर सिंह बेदी, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
1 जनवरी, 1930 को जन्मे स्वतंत्रता सेनानी जीवा भाई ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वागड़ क्षेत्र में स्वतंत्रता सेनानी भोगीलाल पंड्या के साथ कार्य करते हुए अपना अहम योगदान दिया था. स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़ते हुए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. उनके दो बेटे और तीन बेटियां हैं, स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान के कारण उन्हें हर साल जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में सम्मानित भी किया जाता था.