डूंगरपुर. जिले में अच्छी बारिश की कामना के लिए अब लोग कई तरह के जतन करने लगे हैं. भगवान इंद्रदेव को रिझाने के लिए लोगों ने अनुष्ठान शुरू कर दिए हैं.
बता दें कि गुरुवार को डूंगरपुर नगरपरिषद की ओर से भोई समाज की महिलाओं ने मंगल कलश यात्रा निकाली. माणक चौक धनेश्वर महादेव मंदिर से कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई. महिलाएं गेपसागर झील से पवित्र जल को अपने कलश में भरकर धनेश्वर महादेव मंदिर पहुंची.
वहीं हर-हर महादेव के जयकारों के साथ भगवान शिवजी का जलाभिषेक किया गया और शिवलिंग को जलमग्न कर दिया. बता दें कि देखते ही देखते पूरा शिव मंदिर पानी-पानी हो गया ताकि शिवजी और इंद्रदेव प्रसन्न होकर अच्छी बारिश
उन्हें दें.
भोई समाज और नगरपरिषद की ओर से अनुष्ठान के तहत धनेश्वर महादेव मंदिर में लघुरुद्र किया गया. भोई समाज अध्यक्ष दिनेश भोई ने कहा कि शिवलिंग को जलमग्न करने से इंद्रदेव प्रसन्न होते हैं और उस क्षेत्र में अच्छी बारिश होती है.