ETV Bharat / state

डूंगरपुर में कोरोना से पहली मौत, मुंबई से लौटी वृद्धा ने तोड़ा दम - राजस्थान न्यूज

डूंगरपुर में कोरोना से मौत का पहला मामला सामने आया है. मुंबई से आई 62 साल की एक महिला की गुरुवार सुबह मौत हो गई, जबकि शाम के समय आई रिपोर्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई है.

dungarpur news, rajasthan news
डूंगरपुर में कोरोना से संक्रमित महिला की हुए मौत
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 8:17 PM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना से मौत का पहला मामला सामने आया है. 62 वर्षीय महिला की गुरुवार सुबह मौत हो गई, जबकि शाम के समय आई रिपोर्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव आई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के साबला निवासी एक परिवार 30 जून की रात को मुंंबई से धंबोला थाना क्षेत्र के पीठ आया था. जहां महिला और उसका पति सहित परिवार के 7 लोग अपनी बेटी के घर पर रूक गए. इसी दौरान 1 जुलाई को महिला की तबीयत खराब हो गई. जिस पर परिवार के लोग उसे सीमलवाड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां जांच में कोरोना संदिग्ध होने पर उसे डूंगरपुर के लिए रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने उसका सैंपल लेकर इलाज शुरू कर दिया. लेकिन दौरान गुरुवार सुबह महिला की मौत हो गई.

dungarpur news, rajasthan news
मुंबई से लौटी वृद्धा ने तोड़ा दम

पढ़ें: कोटा: सगाई में आए बाप-बेटी मिले कोरोना पॉजिटिव

कोरोना संदिग्ध महिला की मौत होते ही परिवार के लोग वहां से रवाना हो गए. वहीं, महिला के शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया और कोरोना सैंपल रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा था. देर शाम को महिला के कोरोना जांच रिपोर्ट सामने आई, जिसमें महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद चिकित्सा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया.

पढ़ें: भीलवाड़ा में प्रवासियों ने फिर बढ़ाई चिंता...एक साथ 6 मिले कोरोना पॉजिटिव

सीमलवाड़ा ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. नरेंद्र प्रजापति ने बताया कि, चिकित्सा विभाग की टीम पीठ पंहुच गई है. साथ ही पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं, महिला के शव का सुरक्षा इंतजामों के साथ अंतिम संस्कार कराया जाएगा.

परिवार के सभी लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन

महिला के साथ उसके परिवार के 6 लोग मुंबई से लौटे थे. महिला का पति, बेटा, बेटी और 3 पोते उसके साथ आए थे. इन सभी लोगों को महिला की मौत के बाद से ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. लेकिन महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही महिला की पीठ निवासी बेटी और दामाद सहित 3 ओर लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया.

डूंगरपुर. जिले में कोरोना से मौत का पहला मामला सामने आया है. 62 वर्षीय महिला की गुरुवार सुबह मौत हो गई, जबकि शाम के समय आई रिपोर्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव आई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के साबला निवासी एक परिवार 30 जून की रात को मुंंबई से धंबोला थाना क्षेत्र के पीठ आया था. जहां महिला और उसका पति सहित परिवार के 7 लोग अपनी बेटी के घर पर रूक गए. इसी दौरान 1 जुलाई को महिला की तबीयत खराब हो गई. जिस पर परिवार के लोग उसे सीमलवाड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां जांच में कोरोना संदिग्ध होने पर उसे डूंगरपुर के लिए रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने उसका सैंपल लेकर इलाज शुरू कर दिया. लेकिन दौरान गुरुवार सुबह महिला की मौत हो गई.

dungarpur news, rajasthan news
मुंबई से लौटी वृद्धा ने तोड़ा दम

पढ़ें: कोटा: सगाई में आए बाप-बेटी मिले कोरोना पॉजिटिव

कोरोना संदिग्ध महिला की मौत होते ही परिवार के लोग वहां से रवाना हो गए. वहीं, महिला के शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया और कोरोना सैंपल रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा था. देर शाम को महिला के कोरोना जांच रिपोर्ट सामने आई, जिसमें महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद चिकित्सा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया.

पढ़ें: भीलवाड़ा में प्रवासियों ने फिर बढ़ाई चिंता...एक साथ 6 मिले कोरोना पॉजिटिव

सीमलवाड़ा ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. नरेंद्र प्रजापति ने बताया कि, चिकित्सा विभाग की टीम पीठ पंहुच गई है. साथ ही पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं, महिला के शव का सुरक्षा इंतजामों के साथ अंतिम संस्कार कराया जाएगा.

परिवार के सभी लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन

महिला के साथ उसके परिवार के 6 लोग मुंबई से लौटे थे. महिला का पति, बेटा, बेटी और 3 पोते उसके साथ आए थे. इन सभी लोगों को महिला की मौत के बाद से ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. लेकिन महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही महिला की पीठ निवासी बेटी और दामाद सहित 3 ओर लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.