डूंगरपुर. गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के गगनभेदी जयकारों से गुरुवार सुबह होते ही पूरा डूंगरपुर जिला गूंजने लगा. शहर से लेकर गांव तक गणपति बप्पा की विदाई में लोग उमड़ पड़े. घरों में स्थापित पीओपी की मूर्तियों को दो नदी में विसर्जन किया गया. लेकिन इससे पहले धूम-धड़ाके के साथ गणपति बप्पा की शोभायात्रा निकाली गई.
गणेशोत्सव के दस दिन पूरे होने पर गुरुवार सुबह से ही स्थापित मूर्तियों के विसर्जन का दौर शुरू हो गया. घरों में स्थापित मूर्तियों की विधि-विधान के साथ पूजा के बाद जलाशयों में जाकर विसर्जन किया गया. शहर के पास दो नदी पर पीओपी से बनी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ.
पढ़ेंः दस दिवसीय गणेशोत्सव के पर्व का अनंत चतुर्दशी के दिन मूर्ति विसर्जन के संग होगा समापन
वहीं गणपति प्रतिमा विसर्जन को लेकर सजे धजे गणपति बप्पा को पालकी और झांकियों में विराजित कर शोभायात्रा निकाली गई. डूंगरपुर शहर में गणेशोत्सव समिति शास्त्री कॉलोनी, श्रीगणेश मंडल शिवाजी नगर, विजय गणपति मंडल, पंच परमेश्वर गणपति मंडल न्यू कॉलोनी, धनेश्वर मंडल, गमीरा गणपति मंडल, सूरमों का चौक, केशव मंडल दर्जीवाड़ा, श्रद्धानंद गणपति मंडल मोचीवाड़ा, सिद्धिविनायक मंडल भोईवाड़ा, मुरलागणेश मंदिर, फौज का बड़ला, निष्कलंक गणपति मंदिर, सादवाड़ा, पातेला, भीमराव अंबेडकर कॉलोनी पातेला, श्रीगणेश मंडल घाटी, शिवाजी मंडल, सुथारवाड़ा, गणेशोत्सव समिति गर्ग मोहल्ला अंबामाता गणेश मंडल पातेला, पत्रकार कॉलोनी गणपति मंडल की ओर शोभायात्राएं निकाली गई है, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए.