डूंगरपुर. अपनी मर्जी से शादी करने के बाद परिवारवालों के डर से एक युवती अपने पति के साथ कोतवाली थाना में सुरक्षा की गुहार लगाने आई. युवती ने अपने परिजनों पर उसे और उसके ससुराल पक्ष को डराने-धमकाने का आरोप लगाया है. वहीं पीड़िता ने अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है.
पीड़ित युवती गुरुवार को अपने पति के साथ कोतवाली थाने में पंहुची. जहां उसने अपने परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़िता ने बताया की वह बालिग है और उसने गांव के ही युवक से 11 जुलाई 2019 को कोर्ट में शादी कर ली है. लेकिन, शादी के बाद से युवती के माता- पिता उसे और उसके ससुराल पक्ष को डराते-धमकाते हुए जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं.
पीड़िता ने अपने माता-पिता से अपनी और अपने पति की जान को खतरा बताते हुए कोतवाली थाने में अपने पीहर पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दी है. साथ ही सुरक्षा देने की मांग की है. वहीं कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.