डूंगरपुर. जिले के सागवाड़ा नगर पालिका क्षेत्र के गामठवाडा में कडाणा की बेशकीमती जमीन से शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. कोर्ट के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम और पुलिस जवानों की मौजूदगी में पक्के और कच्चे सभी प्रकार के अतिक्रमण को जेसीबी के सहायता से हटाया गया है.
गामठवाड़ा क्षेत्र में कडाणा विभाग की इस भूमि पर 67 परिवारों ने अतिक्रमण कर रखा था. जिसे लेकर लंबे समय यह मामला कोर्ट में चला रहा था. इसके बाद न्यायालय ने मामले में अतिक्रमण हटाने के आदेश जिला प्रशासन को दिए. जिसके बाद अतिक्रमण हटाने से पहले वहां निवासरत सभी 67 परिवारों को सरकार के निर्देश पर सागवाडा नगर पालिका की ओर से पिछले माह 450 स्क्वायर फीट का भूखण्ड डी.एल.सी दर पर आवंटित किया जा चुका है.
सभी परिवारों को अतिक्रमण वाली जमीन खाली करने के लिए नोटिस भी दिए गए. लेकिन नोटिस दिए जाने के बावजूद परिवार जमीनें खाली नहीं कर रहे थे. इस कारण प्रशासन ने अतिक्रमण को हटाने के लिए राजस्व विभाग के साथ ही पुलिस की टीमों का गठन किया. जिसके बाद शुक्रवार को सुबह होते ही अतिक्रमण हटाने के लिए टीमें पंहुच गई और कार्रवाई शुरू कर दी गई. जेसीबी के जरिेए कच्चे-पक्के अतिक्रमण को हटाया गया. आपको बता दें कि अतिक्रमण करने वाले परिवारों के पुनर्वास के लिए जिला प्रशासन की ओर से उन्हें भूखंड आवंटित कर दिए गए हैं.