ETV Bharat / state

Dungarpur SP Transferred: एसपी सुधीर जोशी का ट्रांसफर, शराब तस्करी से 'मंथली रिश्वत' का लगा था आरोप... राशि डोगरा को कमान - IPS Transfer List

राजस्थान में 32 IPS अधिकारियों का तबादला किया (Dungarpur SP Transferred) गया है. इनमें डूंगरपुर के पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी का भी नाम शामिल है. जोशी पर शराब तस्करों से वसूली का आरोप लगा था. 2 सीआई और 2 कांस्टेबल 8 लाख तक की रकम लेते रंगे हाथों पकड़े गए थे. इनकी जगह जिले को पहली बार महिला एसपी मिल रही है.

Dungarpur SP Transferred
एसपी सुधीर जोशी का ट्रांसफर
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 10:53 AM IST

Updated : Jul 1, 2022, 11:16 AM IST

डूंगरपुर. एसपी के नाम पर शराब तस्करों से मंथली और 8 लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत के मामले में नाम सामने आने के बाद डूंगरपुर एसपी सुधीर जोशी (New SP Of Dungarpur) का ट्रांसफर हो गया है. उनकी जगह पहली बार महिला एसपी को डूंगरपुर लगाया गया है. राज्य सरकार की ओर से गुरुवार देर रात आईपीएस की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई (Rajasthan IPS Officers Transfer). जिसमें 32 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया.

32 नामों में डूंगरपुर एसपी सुधीर जोशी का नाम भी था. जोशी को बतौर कमांडेंट 7वीं बटालियन आरएसी, भरतपुर ट्रांसफर किया गया है. एसपी के नाम पर कोतवाल दिलीपदान चारण, धंबोला सीआई भैयालाल आंजना, कांस्टेबल जगदीश और भोपाल सिंह के 8 लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद से एसपी के ट्रांसफर का अंदेशा लगाया जा रहा था. ट्रांसफर 12 दिनों बाद किया गया है.

Dungarpur SP Transferred
डूंगरपुर की नई एसपी

पढ़ें-उदयपुर हत्याकांड के बाद आईजी और एसपी पर गिरी गाज, देर रात सरकार ने दोनों बदले...32 IPS अधिकारियों का तबादला

पहली बार महिला अफसर को कमान: जोशी की जगह आईपीएस राशि डोगरा को डूंगरपुर का एसपी बनाया गया (Ist Lady SP of Dungarpur) है. इससे पहले राशि डोगरा जोधपुर जीआरपी में तैनात थीं.आजादी के बाद डूंगरपुर में ये पहला मौका है जब पहली बार महिला एसपी होगी. इससे पहले सभी एसपी पुरुष ही रहे हैं. नई महिला एसपी के सामने पुलिस की छवि को सुधारने के साथ ही अपराधों पर अंकुश लगाने की चुनौती भी होगी.

डूंगरपुर. एसपी के नाम पर शराब तस्करों से मंथली और 8 लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत के मामले में नाम सामने आने के बाद डूंगरपुर एसपी सुधीर जोशी (New SP Of Dungarpur) का ट्रांसफर हो गया है. उनकी जगह पहली बार महिला एसपी को डूंगरपुर लगाया गया है. राज्य सरकार की ओर से गुरुवार देर रात आईपीएस की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई (Rajasthan IPS Officers Transfer). जिसमें 32 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया.

32 नामों में डूंगरपुर एसपी सुधीर जोशी का नाम भी था. जोशी को बतौर कमांडेंट 7वीं बटालियन आरएसी, भरतपुर ट्रांसफर किया गया है. एसपी के नाम पर कोतवाल दिलीपदान चारण, धंबोला सीआई भैयालाल आंजना, कांस्टेबल जगदीश और भोपाल सिंह के 8 लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद से एसपी के ट्रांसफर का अंदेशा लगाया जा रहा था. ट्रांसफर 12 दिनों बाद किया गया है.

Dungarpur SP Transferred
डूंगरपुर की नई एसपी

पढ़ें-उदयपुर हत्याकांड के बाद आईजी और एसपी पर गिरी गाज, देर रात सरकार ने दोनों बदले...32 IPS अधिकारियों का तबादला

पहली बार महिला अफसर को कमान: जोशी की जगह आईपीएस राशि डोगरा को डूंगरपुर का एसपी बनाया गया (Ist Lady SP of Dungarpur) है. इससे पहले राशि डोगरा जोधपुर जीआरपी में तैनात थीं.आजादी के बाद डूंगरपुर में ये पहला मौका है जब पहली बार महिला एसपी होगी. इससे पहले सभी एसपी पुरुष ही रहे हैं. नई महिला एसपी के सामने पुलिस की छवि को सुधारने के साथ ही अपराधों पर अंकुश लगाने की चुनौती भी होगी.

Last Updated : Jul 1, 2022, 11:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.