ETV Bharat / state

थाने से महज 200 मीटर दूरी पर मिला शव, शिनाख्त की कोशिश में जुटी पुलिस - DEAD BODY FOUND IN ALWAR

अलवर के थानागाजी तहसील के पास एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.

शव मिलने से हड़कंप
शव मिलने से हड़कंप (फोटो ईटीवी भारत अलवर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 11 hours ago

अलवर. जिले के थानागाजी तहसील में थाने से महज 200 मीटर पर नदी के पास खेत में एक अधेड़ व्यक्ति के शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर तत्परता दिखाते हुए थाना अधिकारी व पुलिस उपअधीक्षक जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. शव के गले व चेहरे पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

थानागाजी थाना अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि स्थानीय लोगों की ओर से सूचना मिली कि थाने से कुछ दूर नदी के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है, इस सूचना पर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक भी जाप्ते के साथ घटनास्थल पहुंचे. थानाधिकारी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष से ज्यादा प्रतीत होती है, जिसके सिर, गर्दन व मुंह पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं. संभवतः शव की पहचान छुपाने की कोशिश हो सकती है. सुबह यहां से निकलने वाले स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शव की शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं.

पढ़ें: नाथद्वारा: सिंचाई नहर में मिली अधेड़ की लाश, नशे का आदि था मृतक

थानाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टयता प्रतीत होता है कि घटना को कहीं और अंजाम दिया गया और शव को यह लाकर रख दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की जा रही है. वहीं पिछले कुछ दिनों में गुमशुदी की रिपोर्ट की भी पुलिस टीम द्वारा जांच की जा रही है. थाना अधिकारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है.

अलवर. जिले के थानागाजी तहसील में थाने से महज 200 मीटर पर नदी के पास खेत में एक अधेड़ व्यक्ति के शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर तत्परता दिखाते हुए थाना अधिकारी व पुलिस उपअधीक्षक जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. शव के गले व चेहरे पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

थानागाजी थाना अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि स्थानीय लोगों की ओर से सूचना मिली कि थाने से कुछ दूर नदी के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है, इस सूचना पर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक भी जाप्ते के साथ घटनास्थल पहुंचे. थानाधिकारी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष से ज्यादा प्रतीत होती है, जिसके सिर, गर्दन व मुंह पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं. संभवतः शव की पहचान छुपाने की कोशिश हो सकती है. सुबह यहां से निकलने वाले स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शव की शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं.

पढ़ें: नाथद्वारा: सिंचाई नहर में मिली अधेड़ की लाश, नशे का आदि था मृतक

थानाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टयता प्रतीत होता है कि घटना को कहीं और अंजाम दिया गया और शव को यह लाकर रख दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की जा रही है. वहीं पिछले कुछ दिनों में गुमशुदी की रिपोर्ट की भी पुलिस टीम द्वारा जांच की जा रही है. थाना अधिकारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.