डूंगरपुर. जिला स्पेशल पुलिस टीम को सूचना मिली कि साबला थाना इलाके में सोम नदी से अवैध तरीके से बजरी का खनन हो रहा है. इस पर डीएसटी के हेड कॉन्स्टेबल नवीन कुमार, मानशंकर, महावीर, पंकज, मुकेश और यशपाल की टीम ने अमरा घाटी में सोम नदी पर छापेमार कार्रवाई की.
इस दौरान नदी पेटे में जेसीबी से बजरी का अवैध खनन किया जा रहा था. डीएसटी ने मौके से 2 जेसीबी मशीनें जब्त की हैं. जबकि 3 ट्रैक्टर भी पकड़े हैं. जिसमे से 2 में बजरी भरी हुई थी और एक ट्रैक्टर खाली था.
पढ़ें- तौकते! का डूंगरपुर में कहर: आकाशीय बिजली गिरने से दो और मौतें, मरने वालों की संख्या हुई चार
कार्रवाई के बाद बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया. वहीं डीएसटी ने जब्त जेसीबी और ट्रैक्टर को साबला थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. आपको बता दें कि जिले में सोमकमला आंबा बांध क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बजरी का अवैध खनन किया जाता है, जिस पर पिछले महीनों में पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई थी, लेकिन इसके बाद एक बार फिर अवैध खनन शुरू हो गया है.