डूंगरपुर. जिला कलेक्टर कानाराम ने शुक्रवार को जिले की सीमलवाडा पंचायत समिति क्षेत्र के दौरे पर रहे. अपने दौरे के दौरान कलेक्टर कानाराम ने गडावाटेश्वर, धम्बोला और धुवेड पंचायत मुख्यालय पर जनसुनवाई करते हुए अधिकारियों को लोगों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.
बता दें कि, डूंगरपुर जिला कलेक्टर कानाराम की ओर से लॉकडाउन के बाद जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा गया. सीमलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गडावाटेश्वर, धम्बोला और धुवेड पंचायतों में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने अपनी व्यक्तिगत और गांव की समसयाओं से अवगत करवाया.
ये पढ़ें: डूंगरपुर: विद्युत श्रमिक संघ का अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी
जन सुनवाई में धुवेड के ग्रामीणों ने श्यामाप्रसाद मुखर्जी योजना अंतर्गत निरस्त हुई 2 सीसी सडकों को स्वीकृत करने, खेल मैदान में किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की. साथ ही एक महिला श्रमिक ने पिछले 4 पखवाड़े का भुगतान नहीं मिलने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम सीमलवाडा को तुरंत अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए. साथ ही विकास अधिकारी को महिला को भुगतान करवाने के निर्देश दिए.
ये पढ़ें: डूंगरपुर में पकड़ी गई 50 लाख की अवैध शराब, 3 तस्कर भी गिरफ्तार
इसी तरह गडावाटेश्वर में वार्ड 5 में मॉडल श्मशान घाट निर्माण के प्रस्ताव बनाने, राप्रावि डूंगरा फला में परकोटा निर्माण और समतलीकरण कराने, उप स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने की मांग रखी. वहीं, गडावाटेश्वर में प्रवासी लोगों के रोजगार को लेकर रखे शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं होने और वार्ड पंचों ने भी सूचना नहीं मिलने की शिकायत पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई. वहीं धम्बोला में कलेक्टर ने पंचायत के विकास कार्य, प्रवासियों को रोजगार दिए जाने की समीक्षा की. इस दौरान कलेक्टर ने मनरेगा योजना में ग्रामीणों से पूरा काम करते हुए पूरा दाम लेने का आव्हान किया.