ETV Bharat / state

कोरोना का खौफः अस्पतालों में ना के बराबर आ रहे मौसमी बिमारियों के मरीज - डूंगरपुर में कोरोना के मरीज बढ़े

डूंगरपुर में कोरोना के बढ़े मामलों को देखते हुए मौसमी बीमारियों के महीज अस्पतालों में ना के बराबर आ रहे है. जिला अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार सामान्य बुखार के 84, दस्त के 21, उल्टी के 20, सांस लेने में समस्या के 62, सामान्य जुकाम के 34, सामान्य खासी के 18, डाईबेटिस के 25, पेट दर्द के 21, चर्म रोग के 60 और मूत्र संबंधित बीमारियों के 20 मरीज ही 7 दिनों में आउटडोर और इंडोर में आए है.

डूंगरपुर में मौसमी बीमारियों के मरीज घटे, Patients of seasonal diseases reduced in Dungarpur
डूंगरपुर में मौसमी बीमारियों के मरीज घटे
author img

By

Published : May 2, 2021, 9:34 AM IST

डूंगरपुर. कोरोना महामारी का खौफ कहीं ना कहीं आमजन को मौसमी बीमारियों के प्रति सावधान करने में सफल रहा है. अप्रैल के अंत तक तेज गर्मी शुरू हो जाने से उल्टी-दस्त बुखार के मरीजों की संख्या में जहां बड़ी तेजी से बढ़ोतरी होती थी, वही इन दिनों अस्पताल में आउटडोर और इंडोर में इक्का-दुक्का मरीज ही आ रहे है.

डूंगरपुर में मौसमी बीमारियों के मरीज घटे

दरअसल कोरोना के कारण आमजन में सामान्य बीमारियों के प्रति सावधानी बढ़ी है. संक्रमण और उससे होने वाली मौत के डर से आमजन की दिनचर्या में अनुशासित हुई है. वहीं जन अनुशासन पखवाड़े की वजह से घरों से नहीं निकलने के कारण भी सामान्य और मौसमी बीमारियां पैर नहीं पसार पा रही है. आमजन व्यायाम और योग करने लगे है, जिससे भी सामान्य बीमारियों की चपेट में आमजन नहीं आ रहा है. पिछले एक सप्ताह में मरीजो की संख्या काफी कम है.

जिला अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार सामान्य बुखार के 84, दस्त के 21, उल्टी के 20, सांस लेने में समस्या के 62, सामान्य जुकाम के 34, सामान्य खासी के 18, डाईबेटिस के 25, पेट दर्द के 21, चर्म रोग के 60 और मूत्र संबंधित बीमारियों के 20 मरीज ही 7 दिनों में आउटडोर और इंडोर में आए है.

पढ़ें- Rajasthan By Election Results 2021 : ईटीवी भारत पर देखें LIVE अपडेट

सामान्य दिनों की ओपीडी ही 700 से 900 के आसपास रहती है और इंडोर के वार्ड पूरे भरे रहते है, लेकिन इन दिनों सभी वार्ड खाली है और किसी वार्ड में अधिकतम 3 मरीज ही भर्ती है. वहीं आउटडोर और रिसेप्शन खाली पड़े है. बहरहाल महामारी के इस दौर में इसी तरह सावधानी बनी रही तो हम कोरोना पर भी विजय पाने में सफल रहेंगे.

डूंगरपुर. कोरोना महामारी का खौफ कहीं ना कहीं आमजन को मौसमी बीमारियों के प्रति सावधान करने में सफल रहा है. अप्रैल के अंत तक तेज गर्मी शुरू हो जाने से उल्टी-दस्त बुखार के मरीजों की संख्या में जहां बड़ी तेजी से बढ़ोतरी होती थी, वही इन दिनों अस्पताल में आउटडोर और इंडोर में इक्का-दुक्का मरीज ही आ रहे है.

डूंगरपुर में मौसमी बीमारियों के मरीज घटे

दरअसल कोरोना के कारण आमजन में सामान्य बीमारियों के प्रति सावधानी बढ़ी है. संक्रमण और उससे होने वाली मौत के डर से आमजन की दिनचर्या में अनुशासित हुई है. वहीं जन अनुशासन पखवाड़े की वजह से घरों से नहीं निकलने के कारण भी सामान्य और मौसमी बीमारियां पैर नहीं पसार पा रही है. आमजन व्यायाम और योग करने लगे है, जिससे भी सामान्य बीमारियों की चपेट में आमजन नहीं आ रहा है. पिछले एक सप्ताह में मरीजो की संख्या काफी कम है.

जिला अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार सामान्य बुखार के 84, दस्त के 21, उल्टी के 20, सांस लेने में समस्या के 62, सामान्य जुकाम के 34, सामान्य खासी के 18, डाईबेटिस के 25, पेट दर्द के 21, चर्म रोग के 60 और मूत्र संबंधित बीमारियों के 20 मरीज ही 7 दिनों में आउटडोर और इंडोर में आए है.

पढ़ें- Rajasthan By Election Results 2021 : ईटीवी भारत पर देखें LIVE अपडेट

सामान्य दिनों की ओपीडी ही 700 से 900 के आसपास रहती है और इंडोर के वार्ड पूरे भरे रहते है, लेकिन इन दिनों सभी वार्ड खाली है और किसी वार्ड में अधिकतम 3 मरीज ही भर्ती है. वहीं आउटडोर और रिसेप्शन खाली पड़े है. बहरहाल महामारी के इस दौर में इसी तरह सावधानी बनी रही तो हम कोरोना पर भी विजय पाने में सफल रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.